Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सैरभ राजपूत मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है। अपने पति की हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद मुस्कान राजपूत की अब प्रेग्रेंसी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में मुस्कान रस्तोगी को पॉजिटिव बताया गया है। यानी मुस्कान रस्तोगी प्रेग्रेंट हैं। जानकारी के मुताबिक, मुस्कान की जांच के लिए अस्पताल से एक टीम जेल पहुंची थी और अब रिपोर्ट में मुस्कान रस्तोगी पॉजिटिव पाई गई है।
सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट
बता दें कि मुस्कान रस्तोगी के पॉजिटिव होने की पुष्टि खुद मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने की है। जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन ने सीएमओ को एक पत्र भेजकर मुस्कान और एक अन्य महिला कैदी की जांच करवाने की मांग की थी। इसके बाद सोमवार को जिला अस्पताल से एक महिला डॉक्टरों की टीम चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची। वहां दोनों महिलाओं की मेडिकल जांच की गई, जिसमें मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव निकला।
मुस्कान ने प्रेमी संग मिलकर की सौरभ की हत्या
मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। सौरभ के लाश के टुकड़ों को नीले ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट डाल दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे।
ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने साल 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। साल 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। दोनों ही आरोपी फिलहाल मेरठ जेल में बंद हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZE9JHl1
via
No comments:
Post a Comment