Saturday, February 15, 2025

US Market : वॉल स्ट्रीट की मिलीजुली हुई क्लोजिंग, एनवीडिया ने नैस्डैक में भरा जोश

Wall Street : शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिला एनवीडिया में तेजी और माइक्रोसॉफ्ट में गिरावट दर्ज की गई। इस बीच ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई। जबकि एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रिसीप्रोकल टैरिफ स्कीम की बात की थी। लेकिन नई टैरिफ योजनाएं लागू करने से परहेज किया था। सरकारी बांडों की यील्ड में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी में अमेरिकी खुदरा बिक्री में अपेक्षा से अधिक गिरावट आई है। इसका आंकड़ा दिसंबर में संशोधित 0.7 फीसदी की ग्रोथ के बाद जनवरी महीने में 0.9% घट गया। 10-ईयर नोट पर मिलने वाला यील्ड लगभग 7 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.44 फीसदी पर आ गया।

नैस्डैक एक्सचेंज की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों से बना नैस्डैक 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एनवीडिया में 2.6 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि एप्पल में 1.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । माइक्रोसॉफ्ट में लगभग 0.5 फीसदी की गिरावट आई और अमेज़न में 0.7 फीसदी की गिरावट आई। ट्रंप ने गुरुवार को अपनी इकोनॉमिक टीम को अमेरिकी टैरिफ लगाने वाले प्रत्येक देश पर पारस्परिक शुल्क लगाने की योजना तैयार करने का कार्य सौंपा। हालांकि इस निर्देश में नए शुल्क लगाने से परहेज किया गया है।

कॉमर्स सेक्रेटरी पद के लिए ट्रम्प की पसंद हॉवर्ड ल्यूटनिक ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन प्रभावित होने वाले देशों से अलग-अलग बात करेगा तथा इस मुद्दे पर होने वाली स्टडी 1 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी।

स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर शुल्क लगाए जाने,जनवरी में रिटेल कीमतों में अपेक्षा से अधिक बढ़त और फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आक्रामक टिप्पणियों ने इस सप्ताह बाजार को वोलेटाइल बनाए रखा। कनाडा के ओंटारियो में ट्रिपल डी ट्रेडिंग के एक ट्रेडर डेनिस डिक ने कहा, "अभी सब कुछ ट्रंप से जुड़ा हुआ है। बाकी सब बातें सिर्फ़ शोर हैं।" "हर किसी का ध्यान इस बात पर है कि 'ट्रंप आगे क्या करने जा रहे हैं और उनका टैरिफ वॉर कहां जा रहा है। "

बाजार में गिरावट है "सामान्य" बात, ठीक से खोजेंगे तो मिलेंगे तमाम मल्टीबैगर: एक्सपर्ट्स

एलएसईजी डेटा के मुतबिक ट्रेडर्स साल के अंत तक कम से कम एक 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ सत्र के अंत में 6,114.63 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.41 फीसदी बढ़कर 20,026.77 अंक पर पहुंच गया। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.37 फीसदी गिरकर 44,546.08 अंक पर बंद हुआ। 11 एसएंडपी 500 सेक्टर इंडेक्स में से 7 में गिरावट आई। कंज्यूमर स्टेपल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। यह इंडेक्स 1.16 फीसदी नीचे बंद हुआ। इसके बाद हेल्थकेयर में 1.11 फीसदी की गिरावट आई।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kM8Dhwu
via

No comments:

Post a Comment