Tuesday, February 11, 2025

IRCTC Q3 Results: शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा, दिसंबर तिमाही में 14% बढ़ा नेट प्रॉफिट

IRCTC Q3 results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने आज 11 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.7 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 341 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। सरकारी कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 300 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। IRCTC के शेयरों में आज 2.88 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 751.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

IRCTC का रेवेन्यू 10% बढ़ा

IRCTC ने शेयर बाजार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 1224.7 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,115.5 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में EBITDA 5.7 प्रतिशत बढ़कर 417 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 394 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का मार्जिन 35.3 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिसंबर 2024 तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,281 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,161 करोड़ रुपये थी।

IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान

IRCTC के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में गुरुवार, 20 फरवरी 2025 को तय किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने "वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 रुपये यानी 150% की दर से दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cs4hKoN
via

No comments:

Post a Comment