Stock market : शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में आज 17 फरवरी के शानदार रिकवरी देखने को मिली है। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। 8 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 1400 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 750 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ है। फार्मा, मेटल, PSE शेयरों में खरीदारी रही, ऑटो, IT और FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला। निफ्टी 30 अंक चढ़कर 22,960 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 58 प्वाइंट चढ़कर 75,997 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 159 प्वाइंट चढ़कर 49,259 पर बंद हुआ। मिडकैप 196 प्वाइंट चढ़कर 49,850 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में तकनीकी और डेरिवेटिव्स रिसर्च के एवीपी ऋषिकेश येदवे का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई। लेकिन शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी ने 22,780 पर सपोर्ट वापस पा लिया और अच्छी रिकवरी की। अंततः ये 22,960 पर सपाट बंद हुआ। वोलैटिलटी इंडेक्स इंडिया VIX 4.71 फीसदी बढ़कर 15.72 पर पहुंच गया,जो बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने का संकेत है।
तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली स्केल पर निफ्टी ने कई सपोर्ट जोन के पास एक बुलिश बेल्ट होल्ड कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है,जो मजबूती का संकेत देता है। जब तक इंडेक्स 22,725 पर बना रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बेहतर रहेगी। 23,240 पर 21-डे सिंपल मूविंग एवरेज(DSMA) एक तात्कालिक रजिस्टेंस के रूप में कार्य कर रहा है। अगर निफ्टी 23,250 से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो बाजार में शॉर्ट टर्म बॉटम रिवर्सल की स्थिति में और तेजी आ सकती है।
इसी तरह, बैंक निफ्टी ने आज गैप डाउन के साथ शुरुआत की। पहले हाफ में उतार-चढ़ाव के कारण बिकवाली का दबाव झेला। लेकिन दूसरे हाफ में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। इसके चलते बैंक निफ्टी बढ़त के साथ 49,259 के स्तर पर बंद हुआ। तकनीकी रूप से देखें तो बैंक निफ्टी ने डेली स्केल पर एक बड़ी ग्रीन कैंडल बनाई है,जो मजबूती का संकेत है। हालांकि, इसे 49,315 पर 21-DSMA के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। इस स्तर से ऊपर बने रहने पर बैंक निफ्टी में 49,650-49,750 की ओर तेजी बढ़ सकती है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 48,500 पर मजबूत सपोर्ट है। ट्रेडिंग अवसरों की तलाश के लिए ट्रेडरों को इन स्तरों पर बारीकी से नज़र रखनी चाहिए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज दिन के निचले स्तर से काफी ऊपर बंद हुआ। ये रेंज के निचले सिरे पर आई खरीदारी का संकेत है। हालांकि, सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है क्योंकि निफ्टी अहम फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर को फिर से हासिल करने में विफल रहा है। इसके अलावा,निफ्टी अहम मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा जो मंदी के संकेत को मजबूत करता है। शॉर्ट टर्म में इंडेक्स में तेजी पर बिकवाली की संभावना बनी रहेगी। जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर निर्णायक रूप से 23,150 से ऊपर नहीं जाता इसमें कमजोरी कायम रहेगी। नीचे की ओर 22,800 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/V7FdkLE
via
No comments:
Post a Comment