Thursday, January 2, 2025

सर्दियों में भी हरा-भरा रहेगा गेंदे का पौधा, बस गमले में डालें इस हरी सब्जी का घोल

घर की बालकनी में हरे-भरे और रंग-बिरंगे फूलों से सजे पौधे हमेशा देखने में सुंदर लगते हैं। हालांकि, इन पौधों की देखभाल करना आसान नहीं होता, खासकर सर्दियों के मौसम में। जब ठंड बढ़ने लगती है, ओस और पाले के कारण पौधों को नुकसान होने लगता है और उनका रंग मुरझाने लगता है। गेंदा का पौधा भी इससे अछूता नहीं है। सर्दी में ओस गिरने और सूर्य की कम रोशनी मिलने से इन पौधों की वृद्धि रुक जाती है, जिससे वे कमजोर पड़ने लगते हैं।लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम आपको एक प्रभावी और आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप सर्दियों में भी अपने गेंदा के पौधे को हरा-भरा और फूलदार बनाए रख सकती हैं।

बस आपको कुछ घरेलू नुस्खों की मदद लेनी होगी। इन नुस्खों के जरिए आप अपने पौधों को न केवल कोहरे और पाले से बचा सकती हैं, बल्कि उन्हें सही पोषण भी दे सकती हैं। इस तरह, आप सर्दी में भी अपने घर को रंग-बिरंगे फूलों से सजा सकती हैं।

पालक और सरसों की खली से करें देखभाल

रायबरेली के वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि सर्दियों में पौधों को पर्याप्त पानी और धूप नहीं मिलती, जिससे उनकी ग्रोथ प्रभावित होती है। हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक जहां हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, वहीं यह गेंदा के पौधों के लिए भी वरदान है। पालक और सरसों की खली का मिश्रण पौधों को पोषण देकर उन्हें सर्दियों में हरा और फूलों से लबालब रख सकता है।

कैसे करें इसका उपयोग?

1 - एक बर्तन में पालक के पत्तों और सरसों की खली को अच्छी तरह उबाल लें।

2 - इसे छानकर ठंडा करें।

3 - इस पोषक पानी से गेंदे के पौधों की सिंचाई करें।

नियमित देखभाल से पौधे रहेंगे स्वस्थ

सर्दियों में गेंदा के पौधों की सिंचाई के लिए इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से पौधे न केवल सही ढंग से बढ़ेंगे, बल्कि फूलों से भी लदे रहेंगे। ठंड के मौसम में पौधों को ज्यादा ध्यान और देखभाल की जरूरत होती है। इन सरल घरेलू उपायों से आप सर्दियों में भी अपने गार्डन को हरा-भरा और सुंदर बनाए रख सकते हैं।

Heat Wave Commodity Impact :123 सालों में सबसे गर्म साल रहा 2024, जानिए 2025 के लिए क्या है IMD का अनुमान



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZNFmz8e
via

No comments:

Post a Comment