पिछले हफ्ते की समीक्षा
पिछले हफ्ते पहले चार दिनों में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार रहा, जबकि 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव दिखा। अगर भरणी और कृत्तिका नक्षत्रों का मिलन एक ही दिन हो, तो पैसा कमाना काफी मुश्किल होता है। ज्यादातर ट्रेडर्स ने 13 दिसंबर को इंट्राडे और ऑप्शंस ट्रे़डिंग में बड़ी रकम गंवाई।
टेक्निकल एनालिसिस
दिसंबर के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले साल यानी 2025 के दौरान चार्ट नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। अगर निफ्टी 24,870 का आंकड़ा पार करता है, तो 15 जनवरी 2025 से पहले 25,470 और 25,840 के टारगेट की पुष्टि कर देगा। चूंकि हम नक्षत्र मूल में प्रवेश कर चुके हैं, लिहाजा आने वाले सप्ताह में मजबूत ब्रेकआउट का अनुमान है। नक्षत्र के अनुमानों के मुताबिक, आने वाले दिन मोटे तौर पर बुलिश रहेंगे।
टाइममैप
पिछले 15 दिनों में बाजार ने शॉर्ट सेलर्स को मौका दिया। हालांकि, 16 दिसंबर से हम इस साल के बेहद बुलिश दौर में प्रवेश करेंगे और अगले हफ्ते के लिए तकरीबन सभी सेक्टर पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं। 30 से भी ज्यादा स्टॉक स्टॉक बुलिश संकेत दे रहे हैं, लिहाजा नेगेटिव मूवमेंट की संभावना नहीं है। ज्यादातर निवेशक 2025 को लेकर काफी उत्सुक हैं और यह साल काफी बुलिश रहेगा और अगले जुलाई तक हमें शेयर बाजार में नई ऊंचाई दिखेगी। मिड और स्मॉलकैप शेयरों की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहेगी और टेक्नोलॉजी व फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में पूंजी का बड़ा इनफ्लो देखने को मिलेगा। हालांकि, 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच बड़ी गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
16 दिसंबर 2024 (सोमवार): आद्रा: अच्छा दिन
16 दिसंबर यानी सोमवार को सुबह 10.30 बजे बाजार के मूवमेंट और सेंटीमेंट को लेकर तस्वीर साफ होगी। नक्षत्र का बड़ा असर होगा, लेकिन रफ्तार ज्यादा नहीं रहेगी क्योंकि पहली तिथि अपेक्षाकृत सुस्त होती है। शुक्रवार के हाई को पार करने के बाद हल्की गिरावट से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
17 दिसंबर 2024 (मंगलवार): पुनर्वासु: पवित्र दिन
बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत और इसमें और गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सका। 52 हफ्ते के लो पर पहुंच चुके कई ब्लूचिप स्टॉक बेहतर दांव हो सकते हैं। ऐसे अलग-अलग स्टॉक में निवेश करना बेहतर हो सकता है। क्वॉलिटी वाले स्टॉक में निवेश करें, क्योंकि ज्यादातर शेयर इस हफ्ते अपने निचले स्तर पर पहुंच जाएंगे। FMCG and एमएनसी कंज्यूमर स्टॉक को खरीदने की सलाह दी जाती है।
18 दिसंबर 2024 (बुधवार): पुष्य: बुलिश डे
तिथि 3 के दिन बड़े मूवमेंट की संभावना है और यह सबसे पावन नक्षत्र है। लंच के बाद बुलिश ट्रेंड की संभावना से इनकार नहीं किया जा सका। डे ट्रेडर्स सिर्फ इस ट्रेंड को समझ कर पैसा बना सकते हैं।
19 दिसंबर 2024 (गुरुवार): अश्लेष: शॉर्ट सेलिंग का दिन
हर मार्केट में खरीद और बिक्री, दोनों तरह के मौके होते हैं। यह दिन शॉर्ट सेल पोजिशन शुरू करने का सबसे खास दिन होता है। मोमेंटम ब्रेकआउट सिग्नल ट्रेडिंग के लिए सबसे बेहतर होते हैं और मेटल सेक्टर की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी। इस दिन बाजार में ज्यादा आक्रामक होने से बचने की सलाह दी जाती है।
20 दिसंबर 204 (शुक्रवार) : मघा: बुलिश डे
शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत की संभावना है। ऑटो, सीमेंट और इंजीनियरिंग, निवेश के लिए सबसे बेहतर सेक्टर होंगे। पिछले शुक्रवार की तरह इस बार भी बाजार में बड़े मूवमेंट की संभावना है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vFpjWyP
via
No comments:
Post a Comment