Wednesday, December 18, 2024

'PM अगर आंबेडकर का सम्मान करते हैं, तो अमित शाह को आधी रात को ही बर्खास्त कर दें' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका बचाव करने के बजाय आज रात 12 बजे तक मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को बाबासाहेब के प्रति श्रद्धा है, तो उन्हें यह कदम उठाना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "अमित शाह ने जो बात कही वह निंदनीय है। यह देश का दुर्भाग्य है कि एक दलित नायक, जो सबके लिए पूजनीय है, उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी की गई है।" उन्होंने दावा किया कि स्वर्ग और नरक की बात मनुस्मृति की बात है और ये लोग संविधान को नहीं मानते।

शाह को आज रात 12 बजे तक बर्खास्त करना चाहिए

खड़गे ने गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह की गलती नहीं है, क्योंकि जिस स्कूल में पढ़े हैं, वहां यही पढ़ाया जाता है। कांग्रेस प्रमुख का कहना था कि प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री का बचाव करने के लिए X पर छह पोस्ट किए।

उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के बारे में गलत बोलने पर शाह को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए था।

खड़गे ने कहा, "हम चाहते है कि शाह को गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री को आंबेडकर के प्रति श्रद्धा है, तो शाह को आज रात 12 बजे तक बर्खास्त करना चाहिए।"

बाबासाहेब का नाम लेना भी गुनाह: खड़गे

इससे पहले खड़गे ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि शाह की टिप्पणी का यह मतलब था कि बाबासाहेब का नाम लेना भी गुनाह है।

उन्होंने कहा, "अमित शाह जी ने कल सदन (राज्यसभा) में जब बाबासाहेब आंबेडकर जी का नाम लेकर बयान दिया, तब मैंने हाथ उठाकर बोलने की इजाजत मांगी थी, लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। उस समय हम सब सहयोग की भावना से चुपचाप बैठे रहे, क्योंकि हम संविधान पर चर्चा कर रहे थे।"

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, गृह मंत्री ने जिस तरह से बाबासाहेब का अपमान किया, उसे लेकर पूरे विपक्ष ने विरोध जताया है।

‘मनुस्मृति’ और RSS की विचारधारा है: खड़गे

खड़गे ने आरोप लगाया कि अमित शाह और BJP के लोगों के दिमाग में जो ‘मनुस्मृति’ और RSS की विचारधारा है, वह दर्शाती है कि वे बाबासाहेब के संविधान का आदर नहीं करते।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, "हम शाह की टिप्पणी का पुरजोर विरोध करते हैं। बाबासाहेब का अपमान देश और देशवासी सहन नहीं करेंगे।"

उन्होंने कहा, "अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।"

अमित शाह ने राज्यसभा में क्या कहा?

कांग्रेस और कई दूसरे विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।

मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो क्लिप जारी किया, जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं, "अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर... आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि गृह मंत्री की बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।

'मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली', खड़गे के वार पर अमित शाह का पलटवार



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XewjAyW
via

No comments:

Post a Comment