e-Shram स्कीम को देश में असंगठित सेक्टर से जुड़े वर्कर्स के लिए शुरू किया है। योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र वर्कर्स के खाते में हर महीने 1,000 रुपये देती है। ये योजना उन वर्कर्स के लिए है, जो लेबर डिपार्टमेंट की किसी भी योजना का हिस्सा नहीं है। ये उन्हें पैसा बचाने और परिवार को सपोर्ट करने के लिए पैसा दिया जा रहा है।
e-Shram योजना को सरकार की तरफ से लेबर मिनिस्ट्री चला रही है। योजना के तहत पात्र वर्कर्स e-Shram कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। e-Shram कार्ड के तहक वर्कर्स को कई फायदे मिलते हैं। इन फायदों में इंश्योरेंस, 60 साल के बाद पेंशन और फाइनेंशियल मदद शामिल है।
e-Shram कार्ड के फायदे
डेथ इंश्योरेंस
60 साल की आयु के बाद पेंशन।
आर्थिक सहायता।
सरकार की इस योजना के तहत कौन कर सकता है अप्लाई
पात्रता और जरूरी डॉक्यूमेंट
आयु सीमा: 16 से 59 साले के बीच के वर्कर्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता: लेबर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हों और EPFO, ESIC या NPS के सदस्य न हों।
डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी, क्या काम कर रहे हैं इसकी जानकारी।
मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन?
पात्र श्रमिक eshram.gov.in पर जाकर स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
e-Shram कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें?
e-Shram पोर्टल पर जाएं।
e-Shram Card लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर OTP जनरेट करें।
OTP वैरिफाई करने के बाद डैशबोर्ड पर जाएं।
My Account विकल्प चुनें और बैलेंस देखने के लिए Check Balance बटन पर क्लिक करें।
SMS से बैलेंस चेक करें
हेल्पलाइन नंबर 14434 पर e-Shram कार्ड नंबर भेजें।
नाना की प्रॉपर्टी में क्या आप हिस्सेदारी के लिए दावा कर सकते हैं? जानिए क्या कहता है कानून
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TXM5cui
via
No comments:
Post a Comment