डैम कैपिटल एडवाइजर्स ने आईपीओ के लिए शेयर का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 269-283 रुपये है। यह इश्यू 19 दिसंबर को खुलेगा। इसमें 23 दिसंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाली पहली प्योर इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म है। यह इश्यू करीब 840 रुपये का होगा। कंपनी के एमडी और सीईओ धर्मेश मेहता ने इस आईपीओ के बारे में मनीकंट्रोल को कई अहम बातें बताईं।
टैलेंट अट्रैक्ट करना सबसे बड़ा मकसद
क्या यह इस इश्यू को लॉन्च करने के लिए सही समय है? इसके जवाब में मेहता ने कहा कि मसला सही समय का नहीं है बल्कि टैलेंट अट्रैक्ट करने का है। उन्होंने कहा, "कई समय सही समय नहीं होता, इसलिए जब मार्केट में स्थितियां ठीक होती है आपको आगे आना होता है। जहां तक हमारी बात है तो हमारा मकसद टैलेंट अट्रैक्ट करना है। हमारा बिजनेस पूरी तरह टैलेंट से चलता है। और टैलेंट तब आता है जब आपके पास सही इसॉप्स पॉलिसी होती है।"
आईपी ग्रोथ स्टोरी पर दांव लगाने का मौका
उन्होंने कहा कि आईपीओ नए निवेशकों की शुरुआत में ही कंपनी की ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनने का मौका देता है। मार्केट में कई आईपीओ आने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आखिरकार इनवेस्टर्स कंपनी को देखकर निवेश करते हैं। इसलिए सवाल यह नहीं है कि मार्केट में कितने आईपीओ हैं बल्कि यह सवाल है कि कंपनी की क्वालिटी कैसी है। इनवेस्टर्स सिर्फ अच्छी कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाना पंसद करते हैं।
बिजनेस में M&A और ECM की बड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी
कंपनी के बिजनेस के बारे में उन्होंने कहा कि M&A और ECM की बिजनेस में बड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मार्केट में गिरावट के साथ चैलेंजेज जुड़े होते हैं लेकिन यह मौका भी होता है। जब मार्केट गिरता है तो वैल्यूएशन घट जाती है लेकिन डील्स फिर भी होती हैं। मार्केट में गिरावट की स्थिति में एमएंडए हमेशा हेज का काम करता है। हम सिर्फ आईपीओ पर निर्भर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आगे मैनेजमेंट अपने एमएंडए स्ट्रेटेजी के लिए ग्लोबल पार्टनरशिप करेगा।
यह भी पढ़ें: Anand Rathi Share and Stock Brokers ला रही है ₹745 करोड़ का IPO, SEBI के पास जमा किया ड्राफ्ट
PMS और AIF बिजनेस में उतरने का प्लान
मेहता ने कहा कि हमारे कई क्लाइंट्स विदेश में कंपनियों का अधिग्रहण कर रहे हैं। एक स्ट्रेटेजिक पार्टनर होने से हमें इन डील्स के मामले में मदद मिलेगी। कंपनी का प्लान आखिर में पीएमएस और AIF बिजनेस में भी उतरने का है। लेकिन अभी इसके लिए पूरा प्लान बनना बाकी है। उन्होंने इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि इंडिया की ग्रोथ स्टोरी स्ट्रॉन्ग बनी हुई है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FoBlSJf
via
No comments:
Post a Comment