Saturday, November 9, 2024

Dividend Stocks: एक साल में शेयर से 80% रिटर्न, Q2 में मुनाफा 40% बढ़ा; मिलने वाला है ₹10 का इंटरिम डिविडेंड

Dividend Shares: फेरो अलॉयज, पावर और माइनिंग सेक्टर की कंपनी इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने हाल ही में जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ डिविडेंड का ऐलान किया। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि ​डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 तय की गई है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी का कहना है कि इंटरिम डिविडेंड का भुगतान 7 दिसंबर 2024 को या उससे पहले कर दिया जाएगा।

एक साल में Indian Metals & Ferro Alloys शेयर 80% मजबूत

इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज के शेयर की कीमत बीएसई पर 8 नवंबर को 784.85 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत लगभग 80 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 13 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर मामूली तौर पर कम होकर 692 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 692.61 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 125.21 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 89.34 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 540.71 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 581.10 करोड़ रुपये के थे।

Multibagger Stock: 4 साल में 4500% रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹4600000

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JSm2zhi
via

No comments:

Post a Comment