Divya Bharti Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने 31 साल पहले दुनिया छोड़ कर गईं अभिनेत्री दिव्या भारती के साथ की अपनी पुरानी यादें शेयर कीं। गुड्डी ने दिव्या भारती को याद करते हुए बताया कि, दिव्या भारती को ऊंचाई से कोई डर नहीं लगता था। वह निडर थी वह कई बार उनको बिना किसी डर के 5वें फ्लोर पर बैठे हुए देख चुकी थीं।
दिव्या भारती प्रसिद्ध निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी थीं, उनकी मौत के बाद वह काफी टूट गए थे। आपको बता दें कि दिव्या की मौत के समय उनकी उम्र महज 19 साल थी।
ऊंचाई से नहीं था कोई डर
हाल ही में एक इंटरव्यू में गुड्डी मारुति ने कहा, "वह बहुत अच्छी लड़की थी, एक शाम जब वह जुहू में दिव्या के अपार्टमेंट के पास आइसक्रीम खरीद रही थी, तो उसने अचानक ऊपर से अपना नाम पुकारे जाने की आवाज सुनाई दी। ऊपर देखते ही वह चौंक गई, जब देखा कि दिव्या अपने ऊँचे अपार्टमेंट की छत पर आराम से बैठी हुई थी, उसके पैर किनारे पर लटक रहे थे, उसे ऊँचाई की बिल्कुल परवाह नहीं थी। गुड्डी ने दिव्या को सावधान रहने के लिए कहा। लेकिन दिव्या ने अपने सामान्य आत्मविश्वास और निडरता के साथ उसकी चिंताओं को दूर करते हुए कहा, "कुछ नहीं होगा, गुड्डी, मैं ठीक हूँ।"
टूट गए थे साजिद
गुड्डी मारुति ने दिव्या की मौत से उसके प्रियजनों को होने वाले भारी दर्द के बारे में भी बताया। गुड्डी ने बताया, "दिव्या की मां की मृत्यु उसके बाद हुई। वह अपनी बेटी को खोने के गम को बर्दाश्त नहीं कर पाई। यह उन सभी के लिए दुखदाई था जो उसे जानते थे। उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी उनकी मौत का गहरा दुख हुआ।" गुड्डी ने कहा, "जब यह घटना हुई तब साजिद घर पर नहीं थे। वह बहुत दुखी थे। वह एक यात्रा के बाद शहर में आए थे और उनके लिए यह खबर उनके लिए बर्दाश्त से बाहर थी।"
दिव्या के गिरते समय नीता लुल्ला थी मौजूद
गुड्डी मारुति ने उस घटना को याद करते हुए कहा, "नीता लुल्ला वहां मौजूद थीं और उन्होंने सब कुछ होते हुए देखा। जब दिव्या गिरी तो वह मौजूद थीं और उन्होंने देखा की यह एक दुर्घटना थी। वो अपने पति साजिद की कार आई थी कि नहीं ये देखने में झुक गई थी और तभी वो एक्सीडेंट हो गया"
महज 19 की उम्र में हुई मौत
दिव्या भारती एक समय बॉलीवुड की सबसे चमकती हुईं स्टार थीं। जो अपने प्राकृतिक आकर्षण और प्रतिभा के लिए जानी जाती थीं। 19 साल की उम्र तक, उन्होंने 21 फिल्मों में काम किया था, जिससे वह इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। हालाँकि, 1993 में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु के बाद उनका होनहार करियर दुखद रूप से समाप्त हो गया। 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या मुंबई में अपने अपार्टमेंट की पाँचवीं मंजिल से गिर कर मौत हो गईं थी। वह उस समय मात्र 19 साल की थीं और उनकी अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को पूरी तरह सदमे में डाल दिया। एक्ट्रेस की मौत अभी भी एक पहेली बनी हुई है। दिव्या भारती की मौत पर लोग कई तरह के दावे करते है। कुछ लोग इसके पीछे साजिश बताते है तो वहीं कुछ इसको हादसा।
कौन है गुड्डी मारुति
टेलीविजन और बॉलीवुड दोनों में गुड्डी मारुति अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस ने खिलाड़ी, शोला और शबनम, आशिक आवारा, दूल्हे राजा और बीवी नंबर 1 जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AqNhdlW
via
No comments:
Post a Comment