Thursday, October 10, 2024

TCS Dividend: Tata Sons की डिविडेंड से 2600 करोड़ रुपये की होगी कमाई, हर शेयर पर मिलेंगे 10 रुपये

TCS Dividend: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने FY25 की दूसरी तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। इस ऐलान के बाद टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी से लगभग 2600 करोड़ रुपये का डिविडेंड इनकम मिलने की उम्मीद है। बता दें कि TCS को सितंबर तिमाही में 11909 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो कि सालाना आधार पर 5 फीसदी अधिक है। हालांकि, तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है।

Tata Sons के पास कंपनी के 71.74 फीसदी शेयर

स्टॉक एक्सचेंजों में TCS की फाइलिंग के अनुसार, जून 2024 तिमाही के अंत में टाटा संस के पास कंपनी के 71.74 फीसदी शेयर थे। जून 2024 तिमाही तक टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के पास कंपनी में 0.03 फीसदी हिस्सेदारी थी। टीसीएस ने सितंबर तिमाही में 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने कॉर्पोरेट एक्शन के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में पहले ही तय कर दिया है।

TCS की डिविडेंड हिस्ट्री

Ex-Date Amount (Rs)
18 Oct, 2024 10
19 July, 2024 10
16 May, 2024 28
19 Jan, 2024 9
19 Jan, 2024 18

इससे पहले, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 19 जुलाई 2024 को 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। उससे पहले, कंपनी ने 16 मई, 2024 को अपने शेयरधारकों को 28 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। मौजूदा स्तरों पर टीसीएस का डिविडेंड यील्ड 1.32 फीसदी है। 10 अक्टूबर को NSE पर इसका शेयर प्राइस 0.59 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 4,227.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 2024 में अब तक टीसीएस के शेयरों में 10.96 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स इसी अवधि में 12.92 फीसदी बढ़ा है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/izvVStx
via

No comments:

Post a Comment