Friday, September 20, 2024

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

IDFC FD Rates: IDFC फर्स्ट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को रिवाइज किया है। प्राइवेट सेक्टर बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बदलाव के बाद नियमित ग्राहकों को एफडी पर 3 से 7.75 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को बैंक में एफडी कराने पर 3.50% से 8.25% तक सालाना ब्याज मिलेगा।

ये हैं ब्याज दरें

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक रिवाइज की एफडी दरों के बाद IDFC फर्स्ट बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर न्यूनतम 3.50% और अधिकतम 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50% अधिक ब्याज भी दे रहा है। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 400 दिनों  की FD पर ऑफर कर रहा है। 400 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 7.75 फीसदी और सीनियर सिटीजने को 8.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है

IDFC First Bank का एफडी रेट्स

 

पीरियड आम लोगों के लिए FD रेट्स सीनियर सिटीजन के लिए FD रेट्स
7 – 14 दिन 3.00% 3.50%
15 – 29 दिन 3.00% 3.50%
30 – 45 दिन 3.00% 3.50%
46 – 90 दिन 4.50% 5.00%
91 – 180 दिन 4.50% 5.00%
181 दिन – और 1 साल से कम 5.75% 6.25%
1 साल 6.50% 7.00%
1 साल 1 दिन – 399 दिन 7.25% 7.75%
400 दिन 7.75% 8.25%
401 दिन – 2 साल 6.80% 7.30%
2 साल 1 दिन – 3 साल 7.00% 7.50%
3 साल 1 दिन – 5 साल 6.75% 7.25%
5 साल- 1 दिन – 10 साल 6.50% 7.00%

 

टैक्स सेवर जमा (केवल घरेलू जमा के लिए) ब्याज दर (% प्रति वर्ष) 13 सितंबर 2024 से 3 करोड़ रुपये से कम 
5 साल 6.75%

 

ग्रीन डिपॉजिट (केवल घरेलू जमा के लिए) ब्याज दर (% प्रति वर्ष) 13 सितंबर 2024 से 3 करोड़ रुपये से कम 
1000 दिन 7.00%

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VYqKM0f
via

No comments:

Post a Comment