Tuesday, July 9, 2024

Infra Stocks: जौनपुर-हापुड़ में मिला डिस्ट्रिक्ट जेल बनाने का ऑर्डर, शेयरों में आई 18% की तगड़ी तेजी

Infra Stocks: किसी कंपनी को तगड़ा ऑर्डर मिलता है तो उसके शेयर रॉकेट बन जाते हैं। हालांकि अगर किसी कंपनी को उसके मार्केट कैप के आधे के बराबर का ऑर्डर मिले तो शेयरों पर निवेशक टूट पड़ते हैं। ऐसा ही आज एक इंफ्रा स्टॉक- आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के साथ हुआ। आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को 310 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला और इसका फुल मार्केट कैप 629.06 करोड़ रुपये है। इतना तगड़ा ऑर्डर मिलने पर इसके शेयर 18.10 फीसदी उछलकर इंट्रा-डे में BSE पर करीब 6 साल के रिकॉर्ड हाई 169.65 रुपये पर पहुंच गए। निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते शेयर थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 15.42 फीसदी के उछाल के साथ 165.80 रुपये (RPP Infra Share Price) पर बंद हुआ था।

कैसा ऑर्डर मिला है RPP Infra को

आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को 310.92 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया। यह ऑर्डर इसे यूपी के हापुड़ में एक नए जिला जेल के निर्माण के लिए मिला है। कंपनी को यह जेल इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल पर तैयार करना है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 158.82 करोड़ रुपये है जिसमें जीएसटी शामिल है। इस जेल की क्षमता 1026 कैदियों को रखने की होगी। इसके अलावा कंपनी को जौनपुर में इतनी ही क्षमता के एक नए जिला जेल के निर्माण के लिए 158.82 करोड़ रुपये के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को जौनपुर में इसी प्रकार के काम के लिए 152.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल चुका है। यह प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा करना है। जून 2024 के मुताबिक इसका ऑर्डरबुक करीब 3200 करोड़ रुपये का है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

आरपीपी इंफ्रा के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। पिछले साल 14 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 58 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने में यह 193 फीसदी उछलकर आज 169.65 रुपये के भाव तक पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए छह साल का रिकॉर्ड हाई है।

Stock Tips: REC और PFC में 4 जून का पूरा घाटा रिकवर, लेकिन अब पावर फाइनेंस में इस लेवल पर रहें सावधान

RVNL Shares: लगातार दूसरे दिन भारी ब्लॉक डील, इस पर हुआ शेयरों का लेन-देन, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे भाव



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iXK4eDN
via

No comments:

Post a Comment