Friday, June 28, 2024

Gainer & Losers: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद ऊपर से फिसला बाजार,इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainer & Losers : जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसले हैं। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। आज तेल-गैस, फार्मा और एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, PSE,और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 79,671.58 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने इंट्राडे में 24,174 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं, मिडकैप ने इंट्राडे में 55,927.60 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 210 प्वाइंट गिरकर 79,033 पर और निफ्टी 34 प्वाइंट गिरकर 24,011 पर बंद है। वहीं, बैंक निफ्टी 469 प्वाइंट गिरकर 52,342 पर बंद हुआ। इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल।

UltraTech Cement | CMP: Rs 11,60.50 | अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स में 1,889 करोड़ रुपये में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर बाजार ने खुशी जताई, जिससे आज ये शेयर 11,875 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Godrej Properties | CMP: Rs 3,198 | वित्त वर्ष 2024 में 22,500 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक प्री-सेल की जानकारी के बाद इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और यह 3,170 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

JSW Infrastructure | CMP: Rs 328.40 | नवकार कॉरपोरेशन में मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 336 रुपये पर पहुंच गया।

Bharat Heavy Electricals (BHEL) | CMP: Rs 301.20 | कंपनी को झारखंड के कोडरमा में 1600 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए 13,300 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के बाद शुरुआती कारोबार में शेयरों में 3.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Navkar Corporation | CMP: Rs 113 | जेएसडब्ल्यू इंफ्रा द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वह नवकार कॉर्पोरेशन के पूर्व प्रमोटरों से 95.61 रुपये प्रति शेयर की दर से 70.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, नवकार कॉर्पोरेशन के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

Defence Stocks| सरकार द्वारा कुछ कलपुर्जों के आयात पर सीमा शुल्क में छूट की अवधि बढ़ाने के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल), भारत डायनेमिक्स (बीडीएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) और दूसरी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।

Telecom Stocks| 28 जून को सुबह के सौदों में भारती एयरटेल के शेयरों ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों ने 52-सप्ताह के शिखर को छुआ। भारत में प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने मोबाइल प्लान टैरिफ बढ़ाना शुरू कर दिया है। हालांकि, दिन के अंत में शेयरों ने बढ़त खो दी और 3 फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

RBL Bank | CMP: Rs 262.98 | आरबीएल बैंक के बोर्ड द्वारा 6,500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने की मंजूरी के बाद शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Market outlook: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 29 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Allcargo Gati | CMP: Rs 112.10 | आज ऑलकार्गो गति के शेयरों में 5.6 फीसदी की तेजी आई है। सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया है कि कंपनी 101 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक मूल्य पर क्यूआईपी के माध्यम से 200 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। इस इश्यू की फ्लोर प्राइस 106.07 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी के पास कुछ अपवादों के साथ 60 दिनों की लॉक-अप अवधि होगी और प्रमोटरों के पास भी 60-दिन की लॉक-अप अवधि होगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MF3J8sk
via

No comments:

Post a Comment