Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक छाई हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो में ही मामूली तेजी है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक करीब ढाई फीसदी बढ़ी है और क्रिप्टो मार्केट में दबदबा भी बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 2.48 फीसदी की तेजी के साथ 69,162.90 डॉलर (57.51 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक एक फीसदी से अधिक बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.81% की तेजी आई है और यह 2.57 लाख करोड़ डॉलर (213.68 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।
क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 7456 करोड़ डॉलर (6.20 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 54.24% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.24 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी है।
टॉप-10 क्रिप्टो में वीकली मिला-जुला रुझान
अब वीकली बात करें तो टॉप-10 क्रिप्टो में मिला-जुला रुझान है। एक हफ्ते में डॉगक्वॉइन 3 फीसदी से अधिक, एथेरियम 2 फीसदी से अधिक, एक्सआरपी और कार्डानो डेढ़-डेढ़ फीसदी से अधिक और सोलाना एक फीसदी से अधिक टूटा है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में बीएनबी 4 फीसदी से अधिक और टॉनक्वॉइन ढाई फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। बिटक्वॉइन एक हफ्ते में करीब एक फीसदी उछला है तो टेथर और यूएसडी क्वॉइन में मामूली तेजी है।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
क्रिप्टो | मौजूदा भाव | 24 घंटे में उतार-चढ़ाव |
बिटक्वॉइन (BitCoin) | 69,162.90 डॉलर | 2.48% |
एथेरियम (Ethereum) | 3,814.55 डॉलर | 1.01% |
टेथर (Tether) | 0.9999 डॉलर | 0.06% |
बीएनबी (BNB) | 629.79 डॉलर | 5.43% |
सोलाना (Solana) | 165.07 डॉलर | 0.52% |
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) | 1.0 डॉलर | 0.02% |
एक्सआरपी (XRP) | 0.5198 डॉलर | 1.16% |
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) | 0.1625 डॉलर | 3.08% |
कार्डानो (Cardano) | 0.4534 डॉलर | 0.97% |
टॉनक्वॉइन (TonCoin) | 6.61 डॉलर | 3.24% |
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hdriBbU
via
No comments:
Post a Comment