Saturday, May 11, 2024

Union Bank of India Q4 Results: मुनाफा 18% बढ़कर ₹3,328 करोड़ रहा, हर शेयर पर ₹3.60 के डिविडेंड का ऐलान

Union Bank of India Q4 Results: सरकारी स्वामित्व वाले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 18.36 प्रतिशत बढ़कर 3,328 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,782.3 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में कम प्रोविजनिंग के चलते उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। पूरे वित्त वर्ष 2024 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 13,797 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,512 करोड़ रुपये था।

बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 14.4 फीसदी बढ़कर 9,436.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,250.5 करोड़ रुपये था। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) मार्च तिमाही में 4.76 फीसदी रहा, जो इसके पहले दिसंबर तिमाही में 4.83 फीसदी था। वहीं इसका शुद्ध NPA 1.03 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 1.08 फीसदी था।

मॉनिटरी टर्म में, दिसंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 43,261.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 43,097.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध एनपीए 9,351.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,989.9 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का घरेलू डिपॉजिट सालाना आधार पर 8.42 फीसदी बढ़ा और 31 मार्च के अंत में इसका कुल डिपॉजिट 12,21,528 करोड़ रुपये रहा। बैंक का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 10.31 फीसदी बढ़ा है, जिसमें ग्रॉस एडवांसेज 11.73 फीसदी और टोटल डिपॉजिट 9.29 फीसदी की दर से बढ़ा है। 31 मार्च के अंत में, बैंक का टोटल बिजनेस 21,26,412 करोड़ रुपये रहा।

बैड लोन के लिए बैंक का कुल प्रोविजन सालाना आधार पर 4,041 करोड़ रुपये से घटकर 3,222 करोड़ रुपये हो गया। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, ए मणिमेखलाई ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के दौरान लोन ग्रोथ के 11 से 13 प्रतिशत और डिपॉजिट ग्रोथ के 9 से 11 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

नतीजों के साथ ही यूनियन बैंक ने हर शेयर पर 3.60 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। हालांकि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर शुक्रवार 10 मई को 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 142 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक बैंक के शेयरों में करीब 17.6 फीसदी की तेजी आ चुकी हैं। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 98.74 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- मीशो ने पहले राउंड में मौजूदा निवेशकों से 27.5 करोड़ डॉलर जुटाए, और ज्यादा पूंजी जुटाने की तैयारी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5oJvMND
via

No comments:

Post a Comment