Saturday, May 11, 2024

Dividend Stock: यह कंपनी देगी ₹6 प्रति शेयर का डिविडेंड, Q4 में मुनाफा 12% बढ़ा

Hester Biosciences Dividend: एनिमल हेल्थकेयर से जुड़ी भारतीय कंपनी हेस्टर बायोसाइंसेज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। सालाना आम बैठक की तारीख और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है।

Hester Biosciences Limited भारत में दूसरी सबसे बड़ी पॉल्ट्री वैक्सीन मैन्युफैक्चरर है। कंपनी का मार्च 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 79.25 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में यह 67.29 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा तिमाही के दौरान 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.39 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5.05 करोड़ रुपये था।

FY24 के वित्तीय नतीजे

पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 14 प्रतिशत बढ़कर 304.54 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 266.09 करोड़ रुपये था। हालांकि वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा 25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.16 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 28.03 करोड़ रुपये था।

हेस्टर बायोसाइंसेज का कितना है मार्केट कैप और शेयर प्राइस

हेस्टर बायोसाइंसेज का मार्केट कैप 1478 करोड़ रुपये है। इसके एक शेयर की कीमत बीएसई पर 10 मई को 1737.90 रुपये थी। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 53.73 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 46.27 प्रतिशत थी। पिछले 3 महीने में हेस्टर बायोसाइंसेज के शेयर की कीमत 18 प्रतिशत और केवल एक महीने में 9 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। एक साल में शेयर की कीमत करीब 3 प्रतिशत टूटी है।

Yes bank share price : जिनके पास यस बैंक के शेयर हैं वे बने रहें, नई खरीदारी के लिए इस्तेमाल करें ये रणनीति

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/x9NCIHe
via

No comments:

Post a Comment