Sunday, February 4, 2024

Share Price Hike: सालभर पहले ये 5 स्टॉक जिसने भी लिए बन गए अमीर, कीमत हो गई डबल

Share Market Share Price: शेयर मार्केट में हर दिन हलचल बनी रहती है। कभी कोई शेयर ऊपर जाता है तो कभी कोई शेयर नीचे जाता है। वहीं निफ्टी 50 के भी कई ऐसे दमदार शेयर हैं, जिनमें काफी उथल-पुथल देखने को मिलती है। हालांकि इस उथल-पुथल के बीच निफ्टी 50 के पांच शेयर एक साल ही में करीब 100 फीसदी या फिर इससे ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इन शेयर के बारे में... Adani Ports अदाणी ग्रुप के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। इनमें अदाणी पोर्ट्स भी शामिल है। अदाणी पोर्ट्स का शेयर पिछले एक साल में शानदार तेजी दिखा चुका है। एक साल पहले अदाणी पोर्ट्स का शेयर 6 फरवरी 2023 को एनएसई पर 545.45 रुपये पर था। वहीं अब 2 फरवरी 2024 को शेयर का दाम 1262.50 रुपये तक पहुंच चुका है। ऐसे में शेयर ने एक साल में ही 131 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और 717 रुपये की तेजी दिखाई है। शेयर का 52 वीक लो प्राइज 395.10 रुपये रहा है और इसका 52 वीक हाई प्राइज 1287.50 रुपये रहा है। Bajaj Auto Bajaj Auto के शेयर में भी एक साल में शानदार तेजी देखने को मिली है। शेयर का दाम एक साल के अंदर ही डबल हो चुका है और शेयर ने 101 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक साल पहले 6 फरवरी 2023 को शेयर का दाम 3849 रुपये था। वहीं अब 2 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 7750 रुपये हो चुकी है। इसके साथ ही शेयर का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 7797.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 3625.60 रुपये है। NTPC एनटीपीसी के शेयर के दाम में भी भारी उछाल देखने को मिला है और एक साल के अंदर ही शेयर की कीमत डबल हो चुकी है। एक साल पहले शेयर 6 फरवरी 2023 को 166 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। वहीं अब शेयर ने 2 फरवरी 2024 को एनएसई पर 332.55 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 333.70 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 162.55 रुपये है। शेयर में 100 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। Adani Enterprises Adani Enterprises का शेयर भी एक साल में डबल हो चुका है। 6 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 1572 रुपये थी। वहीं अब 2 फरवरी 2024 को शेयर की एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 3157 रुपये है। एक साल में ही शेयर के दाम 100 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं। इनका 52 वीक हाई एनएसई पर 3236.95 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1017.45 रुपये रहा है। Tata Motors ऑटो सेक्टर के अहम प्लेयर्स में से एक Tata Motors के शेयर ने भी पिछले एक साल में खूब तेजी दिखाई है। इसकी बदौलत शेयर एक साल के अंदर ही दोगुना हो चुका है। 6 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 442 रुपये के करीब थी, जो कि अब बढ़कर 882 रुपये हो चुकी है। इसके साथ ही शेयर ने एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 900.15 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 400.45 रुपये है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SVBg0ch
via

No comments:

Post a Comment