Gainers and Losers: अंतरिम बजट के बाद आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप सभी में तेजी देखी गई। वहीं बैंक निफ्टी दिन की ऊंचाई से 900 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स 440 अंक चढ़कर 72 हजार 86 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 156 अंक चढ़कर 21 हजार 854 पर बंद हुआ। ऐसे में आज इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा मूवमेंट देखने को मिला। आइए डालते है एक नजर उन स्टॉक्स पर। TVS Motors | CMP Rs 2,040.1 | आज यह शेयर 2.25 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। टीवीएस मोटर ने 1 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसने 2024 के पहले महीने में कुल 339,513 वाहन बेचे है। जबति पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 275,115 वाहन बेचे थे। जनवरी 2024 में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 155,611 यूनिट रही है। PB Fintech | CMP Rs 981.65 |आज यह शेयर 1.62 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बता दें कि फॉरेन वेंचर कैपिटल इनवेस्टर क्लेमोर इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) ने BSE में ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से पीबी फिनटेक में 5.41 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेची। क्लेमोर ने 2.4 करोड़ इक्विटी शेयर 992.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं। यह लेनदेन 2,425.41 करोड़ रुपये का था। Abbott India | CMP Rs 28,100 | आज यह शेयर 8.55 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, Q3 में मुनाफा 26% बढ़कर 311 करोड़ रुपये रहा। आय 9% बढ़कर 1437 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 24% बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन बढ़कर 27% रही NBCC | CMP Rs 169.95 | आज यह शेयर 20 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में छतों पर सोलर लगाने की योजना पेश की जिससे शेयरों को सपोर्ट मिला। इस खबर का असर इस स्टॉक पर दिखा। Adani Ports | CMP Rs 1,262.5 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कार्गो वॉल्यूम और टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 68 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही।कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,208.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 44.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 6,920.1 करोड़ रुपये था। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 4,786.1 करोड़ रुपये था। Eicher Motors | CMP Rs 3,835 | आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जनवरी में कंपनी की कुल गाड़ियों की बिक्री अनुमान से कम रही। जनवरी में कुल गाड़ियों की बिक्री 4.34 लाख यूनिट्स रही। जनवरी में 4.50 लाख गाड़ियों की बिक्री का अनुमान था Reliance Industries | CMP Rs 2,913 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।) Indian Overseas Bank | CMP Rs 56.15 | आज यह शेयर 7.8 फीसदी की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। ज्यादातर बाजार जानकारों का कहना है कि सरकार की Borrowings घटने से सिस्टम में नकदी बढ़ेगी। सिस्टम में नकदी बढ़ने का फायदा भी बैंकों को होगा। RITES | CMP Rs 710 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की भी घोषणा की। राइट्स का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 128.78 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। यह 4.75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रेल मंत्रालय के तहत आने वाली नवरत्न सीपीएसई राइट्स (पुराना नाम Rail India Technical and Economic Service Limited) के बोर्ड की 1 फरवरी को हुई मीटिंग में इस डिविडेंड को मंजूरी दी गई। तीसरे इंटरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी 2024 तय की गई है। Gokaldas Exports | CMP Rs 937 | आज यह शेयर 3.06 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने Matrix Clothing के परिधान बिजनेस (apparel business) के अधिग्रहण करने के लिए एग्रीमेंट करार किया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/s9Q3pZa
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The scandal erupted this week when Khan said that 262 pilots working for the national carrier, Pakistan International Airlines, and three pr...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
No comments:
Post a Comment