Sunday, January 21, 2024

Reliance Industries का न्यू एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स इसी साल होगा शुरू, जानिए डिटेल

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) इस साल की दूसरी छमाही में न्यू एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स शुरू करेगी। कंपनी ने तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान इनवेस्टर कॉल में यह जानकारी दी। रिलायंस गुजरात के जामनगर में 5,000 एकड़ क्षेत्र में गीगा कॉम्प्लेक्स बना रही है। इसमें फोटोवोल्टिक पैनल, फ्यूल सेल सिस्टम, ग्रीन हाइड्रोजन, एनर्जी स्टोरेज और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पांच गीगा फैक्ट्री शामिल हैं। Reliance Industries का बयान Reliance Industries ने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, “हम इस साल कई फेज में न्यू एनर्जी फैसिलिटी शुरू करने की राह पर है।” शुक्रवार को तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद अंबानी ने कहा, “न्यू एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स 2024 की दूसरी छमाही में चालू होने के लिए तैयार है। मुझे विश्वास है कि रिलायंस का न्यू एनर्जी बिजनेस क्लीन फ्यूल के एडॉप्शन के वैश्विक क्रांति में अहम भूमिका निभाएगा।” धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड रिन्यूएबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में से एक होगी। रिलायंस का गुजरात सरकार के साथ समझौता रिलायंस ने पांच लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ 100 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया हैं। कंपनी को ग्रीन हाइड्रोजन के लिए कच्छ में 74,750 हेक्टेयर (हेक्टेयर) जमीन के टुकड़े के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने न्यू एनर्जी वैल्यू चेन में मजबूत एक्सपर्टाइज वाले 10 ग्लोबल टेक इनोवेटर्स में रणनीतिक रूप से निवेश किया है। (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/g5JDXEH
via

No comments:

Post a Comment