Sunday, January 7, 2024

DDA Flats: 7 पेंटहाउस और 138 HIG हुए बुक, जानिए कब तक चलेगी ई-ऑक्शन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवास योजना में शामिल सात पेंटहाउस और 138 सुपर हाई-इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैटों सहित कुल 274 अपार्टमेंट शुक्रवार को ई-नीलामी मोड के माध्यम से बुक किए गए थे। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 नवंबर को शुरू हुई, ई-नीलामी आधिकारिक तौर पर शुक्रवार से शुरू हो रही है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "आज की ई-नीलामी में कुल 274 फ्लैट बुक किए गए, जिनमें 129 MIG फ्लैट, 138 सुपर HIG फ्लैट और सात पेंटहाउस शामिल हैं।" बोली 4 करोड़ से ऊपर पहुंची शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि 14 पेंटहाउस में से सात बिक चुके हैं। मामले से जुड़े सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इनमें से एक फ्लैट के लिए सबसे ऊंची बोली ₹5.77 करोड़ तक लगी। डीडीए ने पहले कहा था कि द्वारका के सेक्टर 19 बी में 14 पेंटहाउस, 170 सुपर एचआईजी और 946 HIG हैं, जबकि सेक्टर 14 और लोक नायक पुरम में क्रमशः 316 और 647 एमआईजी हैं। विशेष रूप से डीडीए ने कहा कि सुपर हाई-इनकम ग्रुप (SHIG) फ्लैट के लिए उच्चतम बोली आधार आरक्षित मूल्य ₹2.5 करोड़ थी, जो ₹4.52 करोड़ तक पहुंच गई। ना कोई पासवर्ड ना ही कोई पिन, कैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए आसान की जा सकती है बैंकिंग फ्लैटों की हो रही बिक्री उन्होंने कहा, पूरी प्रक्रिया के दौरान बोली दाताओं के बीच "कड़ी प्रतिस्पर्धा" थी, जो "डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) फ्लैटों की उच्च मांग" को दर्शाती है। डीडीए के एक अधिकारी के अनुसार, कुछ मामलों में, प्राप्त प्रीमियम 80 प्रतिशत तक पहुंच गया। 'दिवाली विशेष आवास योजना - 2023' में एक व्यापक ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से नव निर्मित या जल्द ही पूरा होने वाले फ्लैटों की बिक्री शामिल है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nFh7Rad
via

No comments:

Post a Comment