Monday, August 7, 2023

Market outlook : हफ्ते के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, जानिए 08 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। जिसके चलते 7 अगस्त को सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही। हालांकि निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। फार्मा और IT शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी और ऑटो इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। वहीं, पावर, मेटल और बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 232 प्वाइंट चढ़कर 65953 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 80 प्वाइंट चढ़कर 19597 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी बैंक 42 प्वाइंट गिरकर 44838 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 194 प्वाइंट चढ़कर 37824 पर बंद हुआ। 7 अगस्त को सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि, निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 10 पैसे मजबूत होकर 82.74 के स्तर पर बंद हुआ है। डिविस लेबोरेटरीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलटीआईमाइंडट्री और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो हेल्थ केयर और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई। हालांकि, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी गिर कर बंद हुआ। 08 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि एशियाई बाजारों की तेजी से हमारे बाजारों को सपोर्ट मिली लेकिन यूरोपीय बाजारों की कमजोरी ने घरेलू बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया। इसी हफ्ते आने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान से पहले बाजार में मिलेजुले रुझान के साथ एक रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल सकता है। शुक्रवार को आने वाले सीपीआई और आईआईपी आंकड़े भी अहम हैं इन पर बाजार की नजरें रहेंगी। तकनीकी रूप से देखें तो ट्रेडरों के लिए 19500 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिका रहता है तो फिर ये 19650 या 20 डे एसएमए तक बढ़ सकता है। अगर बाजार में और तेजी आती है तो निफ्टी 19725 तक जा सकता है। दूसरी ओर, 19500 से नीचे फिसलने पर तेजी का रुझान कमजोर होगा और सूचकांक 19450-19425 के स्तर को फिर से छूता दिख सकता है। Emami Q1 results : नेट प्रॉफिट 86.6% बढ़कर 137.7 करोड़ रुपये पर रहा, आय 6.8% बढ़ी शेयर खान के जतिन गेडिया की राय शेयर खान के जतिन गेडिया का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी काउंटर-ट्रेंड पुलबैक में है। यह लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 80 अंक बढ़कर हरे निशान में बंद हुआ है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 19563 के निचले स्विंग लो को पार कर लिया है जिसके चलते किसी बड़ी गिरावट की संभावना तो नहीं दिख रही है। लेकिन कुल मिलाकर निफ्टी में अभी भी नकारात्मक रुख बरकरार है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में नीचे की तरफ 19100 का स्तर देखने को मिल सकता है। उधर बैंक निफ्टी ने आज पिछले कारोबारी सत्र के रेंज के भीतर ही कारोबार किया और लाल रंग में बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक इनसाइड बार पैटर्न बनाया है। इस पैटर्न का ऊपरी छोर यानी 45118 और निचला छोर 44520 शॉर्ट टर्म के नजरिए से काफी अहम है। इन दोनों छोरों में जिधर भी ब्रेकआउट आएगा बैंक निफ्टी उसी दिशा में जाता दिखेगा। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिल सकती है और ये 44000 की तरफ जाता दिख सकता है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/A8Uge4l
via

No comments:

Post a Comment