Tuesday, August 8, 2023

डीलर्स ने फार्मा और सरकारी कंपनी के स्टॉक्स में कराई खरीदारी, शॉर्ट में जोरदार कमाई करायेंगे ये शेयर्स

Dealing Room Check: फिन निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सीमित दायरे का कारोबार देखने को मिला। निफ्टी में सिर्फ 100 और निफ्टी बैंक में 300 अंकों का दायरा नजर आया। मिडकैप ने सारी बढ़त गंवाई। सरकारी बैंकों में PNB, BOB और BANK OF INDIA 2 परसेंट से ज्यादा चढ़े। PSU बैंकों के अन्य शेयरों में भी अच्छी खरीदारी नजर आई। फार्मा शेयरों में आज भी रफ्तार देखने को मिली। शानदार नतीजों के बाद ग्लैंड फार्मा 20 परसेंट दौड़ा। बायोकॉन, नैटको फार्मा, सिप्ला में भी 2 परसेंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। हिंडाल्को के नतीजे मिलेजुले रहे। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2 परसेंट बढ़ा। लेकिन नतीजे के बाद शेयर 2 परसेंट फिसला। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में लॉरस लैब्स और कॉनकॉर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने सूत्रों की तरफ से ये जानकारी दी है। Laurus Labs यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर से दांव लगाने के लिए ये स्टॉक चुना। उन्होंने अपने क्लाइंट्स से लॉरस लैब्स पर खरीदारी करने को कहा। डीलर्स का कहना है कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। इसका ओपन इंटरेस्ट 3% बढ़ा है। डीलर्स की इस शेयर में BTST की सलाह यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। उनको लगता है कि इसमें लक्ष्य के रूप में 420-425 रुपये के स्तर देखने को मिलेंगे। Adani Ports का Q1 शुद्ध मुनाफा 83% बढ़ा, नये बंदरगाहों की खरीदारी का दिखा असर Concor दूसरे स्टॉक के बारे में बताते हुए यतिन ने कहा कि डीलर्स ने इस सरकारी कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का मानना है कि DII ने शेयर में खरीदारी की है। इसका ओपन इंटरेस्ट 3% बढ़ा है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 730-740 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। वहीं अगस्त सीरीज में इस शेयर में नई खरीदारी हुई है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9ygaeVB
via

No comments:

Post a Comment