Tuesday, August 1, 2023

Commodity Market:महंगाई ने गिराई सोने की मांग, जानिए आगे कैसी रहेगी इसकी चाल

सोने की कीमतों में लगी आग की आंच मांग पर दिखने लगी है। World Gold Council की रिपोर्ट बताती है कि देश में सोने की मांग में गिरावट आई है जो कि 1-2 परसेंट नहीं बल्कि 8 परसेंट है । हालांकि अप्रैल जून में सोने का इंपोर्ट बढ़ा है, लेकिन निवेश से लेकर सेंट्रल बैंकों की खरीदारी तक घटी है। क्या हैं कारण और क्या आने वाले समय में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। देश में सोने की मांग अप्रैल-जून में सोने की मांग 7% गिरी है जबकि देश में सोने की मांग 158.1 टन रही है। वहीं अप्रैल-जून में गहनों की बिक्री भी गिरी है। वहीं गहनों की खपत 8% गिरकर 129 टन रहा है। वहीं कीमतें में तेजी मांग, बिक्री में गिरावट के कारण सोने की मांग में कमी आई है। 18 कैरेट के सोने की मांग ज्यादा रही। सोने में निवेश भी 3% तक गिरा है। देश में सोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में सोने की मांग 7 फीसदी गिरा है जबकि गहनों की मांग में 8 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं सिक्के और बार में 3 फीसदी टूटा है। अप्रैल-जून 2022 में सोने की मांग 170.1 टन रही है जबकि अप्रैल-जून 2023 में 158.1टन रही है। बता दें कि देश में सोने की रीसाइक्लिंग 61% बढ़ी है। वहीं अप्रैल-जून में 37.6 टन सोना रीसायकल हुआ है। अप्रैल-जून में सोने का इंपोर्ट बढ़ा है। सोने का इंपोर्ट 16% बढ़कर 209 टन रहा है। 2023 में जनवरी-जून के बीच मांग 207 टन रही है। पूरे साल में मांग में 650-750 टन तक संभव है। क्यों घटी सोने की मांग सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण सोने की मांग बढ़ी है। 2000 के नोट का सर्कुलेशन से हटना है। पुराने गहनों की बिक्री बढ़ी है। गौरतलब है कि विदेश बाजार में भी सोने में गिरावट देखने को मिली। सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 11.10 डॉलर यानी 0.55 फीसदी गिरकर 1,998.10 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स में भी गिरावट देखने को मिली। इसका भाव 0.197 डॉलर यानी 0.79 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.75 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती को सोने में गिरावट का कारण माना जा रहा है। कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने में 31 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली थी। उन्होंने गोल्ड में तेजी पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सोने में 59,800 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने के बाद सोने को 59,500 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए पहला रेसिस्टेंस 60,400 रुपये पर है। इस लेवल को पार करने के बाद दूसरा रेसिस्टेंस लेवल 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। तेजी में सोने में करीब 59,800-59,900 के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 59,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। टारगेट 60,400 से 60,600 रुपये का लेवल होगा। MCX पर लगातार तीसरे महीने कॉपर में तेजी लौटी, जानिए क्रूड की कैसी है चाल

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pfsnBjt
via

No comments:

Post a Comment