Monday, July 3, 2023

Multibagger Stocks: 1 क शयर क कमल रकट क सपड स बनय करडपत

Multibagger Stocks: एक रुपये में क्या होता है? किसी अच्छी कंपनी के एक रुपये के शेयर खरीदे जाएं तो यह करोड़पति बना सकता है। ऐसा ही एक शेयर इलेक्ट्रिसिटी बनाने वाली कंपनी नावा (Nava) का है जिसके करीब 1 रुपये के शेयर ने रॉकेट की स्पीड से करोड़पति बना दिया है। वहीं करीब आठ महीने में इसने निवेशकों के पैसों को दोगुने से अधिक बढ़ा दिया है और इस वित्त वर्ष में अब तक करीब 43 फीसदी ऊपर चढ़ा है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 311.20 रुपये के भाव (Nava Share Price) पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 4,866.97 करोड़ रुपये है। एक रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति नावा के शेयर 29 जून 2001 को 1.14 रुपये पर थे। अब यह 311.20 रुपये पर है यानी कि 22 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 27198 फीसदी बढ़ाई है और महज 37 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने बंपर कमाई कराई है। जून के आंकड़ों पर Tata Motors सात साल के हाई पर, फिर इसी डेटा पर शेयर आए नीचे, समझें यह मिला-जुला रिस्पांस पिछले साल 7 नवंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 162.55 रुपये पर था। इसके बाद करीब आठ महीने में यह 106 फीसदी उछलकर 22 जून 2023 को 334.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि महज आठ महीने में इसने निवेशकों के पैसों को 106 फीसदी यानी दोगुने से अधिक बढ़ाया है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से यह फिलहाल यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है। HDFC Bank Share Price: विलय के चलते रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, मुनाफा निकाल लें या अभी बने रहें? ये है एक्सपर्ट की राय Nava के बारे में डिटेल्स यह कंपनी 1972 में बनी थी और फेरो एलॉय यानी मिश्र धातु बनाती है। इसका कारोबार भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में फैला हुआ है। यह मेटल, मैनुफैक्चरिंग, पावर, माइनिंग, एग्रीबिजनेस औक हेल्थकेयर में कारोबार करती है और दो महाद्वीपों में इसके 1000 से अधिक एंप्लॉयीज हैं। सालाना यह 1.75 लाख टन फेरो एलॉय बनाकर सप्लाई करती है और 743 मेगावाट के कई पावर प्लांट ऑपरेट करती है। जाम्बिया की सबसे बड़ी कोयले की खान इसके पास है। Bajaj Auto Share Price: जून के कमजोर बिक्री आंकड़ों पर लुढ़के शेयर, इस महीने ऐसा रहेगा कारोबार कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 47 फीसदी से अधिक गिरकर 129.16 करोड़ रुपये से 68.29 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि तिमाही आधार पर यह मुनाफा 186 फीसदी से अधिक बढ़ गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LHqfTro
via

No comments:

Post a Comment