Thursday, July 6, 2023

Market outlook: बढत क सथ बद हआ बजर जनए 7 जलई क कस रह सकत ह इसक चल

Market outlook: 6 जुलाई को सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज लगातार 8वें दिन बढ़त पर बंद हुआ है। सेंसेक्स, निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। ऑटो इंडेक्स भी आज रिकार्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 339.60 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 65785.64 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 98.80 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 19497.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में लगभग 1936 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1428 शेयर गिरे हैं जबकि 133 शेयर अपरिवर्तित रहे हैं। एमएंडएम, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि आयशर मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो पावर, तेल और गैस और रियल्टी में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि ऑटो और हेल्थकेयर में 1 फीसदी की बढत हुई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। रूपक डे की राय एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज एक और नए हाई पर पहुंच गया। ये ऊपर की और ब्रेकआउट का संकेत है। निफ्टी अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (50DMA)के ऊपर कारोबार कर रहा है। मार्केट का ओवरऑल सेंटीमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है। निफ्टी के लिए 19500 पर तत्काल प्रतिरोध दिखाई दे रहा है। अगर निफ्टी 19500 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19725 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 19350-19300 पर सपोर्ट दिख रहा है। बाजार की इस तेजी में पोर्टफोलियो की करें सफाई, फिर जल्दी नहीं मिलेगा ऐसा मौका कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की राय कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज कई एशियाई और यूरोपीय बाजार कमजोरी दिखा रहे थे। इसके बावजूद हमारे बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। व्यापक आधार वाली खरीदारी के दम पार हमारे इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गए। तकनीकी रूप से देखें तो एक मजबूत शुरुआत के बाद निफ्टी और सेंसेक्स ने 19435/65675 के शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस को सफलतापूर्वक पार कर लिया। इसके अलावा, ब्रेकआउट के बाद इनमें और तेजी देखने को मिली। इसके अलावा डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने एक बुलिश कैंडलिस्टिक बनाया है और इंट्राडे चार्ट पर यह हायर बॉटम फॉर्मेशन कर रहा है जो मौजूदा स्तरों से और तेजी आने का संकेत है। अब ट्रेडर्स के लिए 19375/65350 पर सपोर्ट। इस कायम रहने पर बाजार में ऊपर की तरफ 19575-19625/66000-66100 तक का स्तर देखने के मिल सकता है। दूसरी ओर, 19375/65350 से नीचे फिसले पर अपट्रेंड कमजोर होगा। ऐसा होने पर हमें इंट्रा डे में 19325-19300/65150-65000 तक का करेक्शन देखने को मिल सकता है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/s1zVIiB
via

No comments:

Post a Comment