Saturday, July 1, 2023

GST collections : जन म 12% बढ जएसट कलकशन सरकर क खजन म आए 1.61 लख करड रपय

GST collections : वित्त मंत्रालय ने जून महीने के GST कलेक्शन से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के मुताबिक जून में जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। छह साल पहले यानी 1 जुलाई 2017 को जीएसटी कर व्यवस्था लागू होने के बाद से ग्रॉस टैक्स कलेक्शन चौथी बार 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय ने बताया कि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी कलेक्शन 2021-22 में 1.10 लाख करोड़ रुपये, 2022-23 में 1.51 लाख करोड़ रुपये और 2023-24 में 1.69 लाख करोड़ रुपये है। जीएसटी कलेक्शन से जुड़े आंकड़े वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि जून 2023 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,61,497 करोड़ रुपये है। इसमें सेंट्रल जीएसटी 31,013 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 38,292 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी 80,292 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,035 करोड़ रुपये सहित) है। इसके अलावा सेस 11,900 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 1,028 करोड़ रुपये सहित) है। राजस्व संग्रह जून 2023 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। जून महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 18 फीसदी अधिक रहा। इससे पहले अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। मई में यह 1.57 लाख करोड़ रुपये था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Exw4KFR
via

No comments:

Post a Comment