Thursday, June 1, 2023

Westlife Foodworld Shares: मैकडॉनल्ड्स के रेस्टोरेंट्स चलाने वाली कंपनी का शेयर 10% उछला, तोड़ा पिछला रिकॉर्ड

Westlife Foodworld Shares: मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के रेस्टोरेंट्स चेन चलाने वाली कंपनी वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld) के शेयर गुरुवार 1 जून को दिन के कारोबार में करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 852.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह पिछले एक साल का इस शेयर का उच्चमत स्तर है। इसका पिछला 52-वीक हाई 815.25 रुपये का था, जो इसने 6 दिसंबर 2022 को छुआ था। कारोबार के अंत में, स्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर एनएसई पर 8.01% की तेजी के साथ 832.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। Westlife Foodworld ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31.17% बढ़कर 20.09 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15.32 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 556 करोड़ रुपये रहा, जो कंपनी का किसी एक तिमाही में दर्ज किया गया अबतक का सबसे अधिक रेवेन्यू है। कंपनी का मार्च तिमाही में कुल इनकम 556.37 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 455.08 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 14 फीसदी रही। कंपनी ने बताया कि रेस्टोरेंट्स में आकर खाने वाले ग्राहकों की संख्या में दोहरे अंकों में बढ़ोतरी से उसे मार्च तिमाही में अपनी आमदनी बढ़ाने में मदद मिली। यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़का, लेकिन निवेशकों को ₹30,000 करोड़ का हुआ फायदा Westlife Foodworld का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 23.96 फीसदी बढ़कर 94.26 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 76.04 करोड़ रुपये था। वेस्टलाइफ फूड का अर्निंग प्रति शेयर (EPS) मार्च तिमाही में बढ़कर 1.29 रुपये हो गया, जो पिछले साल मार्च तिमाही में 0.98 रुपये था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 35 नए स्टोर्स खोले और इस वित्त वर्ष में उसने 40 से 45 और स्टोर्स खोलने का लक्ष्य रखा है। साथ ही उसने वित्त वर्ष 24 में सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) के 8 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है। इसके चलते इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है। Westlife Foodworld, एक भारतीय फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स कंपनी है, जो अपनी सब्सिडियरी हार्डकैसल रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम करती है। इसके पास साउथ इंडिया और वेस्टर्न इंडिया में McDonald’s के रेस्टोरेंट्स चलाने की मास्टर फ्रेंचाइजी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w8Eztgr
via

No comments:

Post a Comment