Thursday, June 1, 2023

Vipul Organics Standalone March 2023: नेट सेल्स सालाना 19.25% गिरकर रही 31.39 करोड़ रुपये

विपुल ऑर्गेनिक्स (Vipul Organics) ने अपने स्टैंडअलोन तिमाही नंबर जारी कर दिये हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2023 में कंपनी की शुद्ध बिक्री 31.39 करोड़ रुपये रही। जो मार्च 2022 में हुई बिक्री 38.88 करोड़ रुपये से 19.25% कम है। मुनाफे के मोर्चे पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही यानी कि मार्च 2023 की तिमाही में मुनाफा 0.36 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मुनाफा मार्च 2022 में हुए 2.23 करोड़ रुपये के मुनाफे से 83.67% नीचे रहा। कंपनी का EBITDA मार्च 2023 में 3.13 करोड़ रुपये रहा। जो कि मार्च 2022 के 5.08 करोड़ रुपये से से 38.39% कम रहा। विपुल ऑर्गेनिक्स का EPS मार्च 2023 में घटकर 0.28 रुपये रहा जबकि मार्च 2022 में कंपनी का EPS 1.78 रुपये रहा था। विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयर ने पिछले 6 महीनों में -12.99% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं इस शेयर ने पिछले 12 महीनों में -34.25% का निगेटिव रिटर्न दिया है। FAME 2 स्कीम सब्सिडी में कटौती के बाद एथर एनर्जी, ओला, बजाज, टीवीएस ने बढ़ाये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के दाम Vipul Organics का शेयर आज यानी कि 1 जून 2023 को बाजार बंद होने के समय एनएसई पर 2.36 प्रतिशत या 2.60 रुपये की गिरावट के साथ 107.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 183.95 रुपये जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 82 रुपये रहा। आज शेयर ने इंट्राडे में 112.90 रुपये का उच्च स्तर हिट किया। जबकि 107.80 रुपये का इंट्राडे लो हिट किया। विपुल ऑर्गेनिक्स की ऑपरेशंस से कुल आय में तिमाही आधार पर इजाफा देखने को मिला जबकि सालाना आधार पर इसमें गिरावट नजर आई। मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी की कुल आय 31.39 करोड़ रुपये रही जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी की कुल आय 27.88 करोड़ रुपये रही। वहीं एक साल पहले की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 38.88 करोड़ रुपये रही थी। विपुल ऑर्गेनिक्स की एम्प्लॉयी कॉस्ट मार्च 2023 की तिमाही में 2.47 करोड़ रुपये रही जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी की एम्प्लॉयी कॉस्ट 2.13 करोड़ रुपये रही। वहीं एक साल पहले की मार्च तिमाही में कंपनी की एम्प्लॉयी कॉस्ट 1.84 करोड़ रुपये रही थी। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XEye2cA
via

No comments:

Post a Comment