Thursday, June 1, 2023

NCERT ने कथित तौर पर साइंस की किताबों से पीरियोडिक टेबल को हटाया, डार्विन की थ्योरी भी हुई गायब

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) पिछले काफी महीनों से अपने सिलेबस रेशनलाइजेशन (syllabus rationalisation) और इसके बाद अपनी किताबों से कुछ टॉपिक को हटाने के कारण चर्चाओं में है। कोर्स को कम करने के इस फैसले ने शिक्षकों, अभिभावकों और नीति निर्माताओं के बीच एक बड़ी बहस छेड़ दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, NCERT ने अब कक्षा 10 CBSE साइंस की किताबों से डार्विन के सिद्धांत (Darwin’s theory) और पीरियोडिक टेबल (Periodic Table) जैसे साइंटिफिक टॉपिक को कथित रूप से हटा दिया है। खासतौर से, चार्ल्स डार्विन थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन, पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति, ह्यूमन इवोल्यूशन एंड हेरिडिटी के साथ-साथ पीरियोडिक क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट को भी हटा दिया गया है। इस आरोप के जवाब में, NCERT ने कहा है कि इन चैप्टर को सिलेबस रेशनलाइजेशन प्रोसेस के हिस्से के रूप में महामारी के दौरान अस्थायी रूप से हटा दिया गया था। "इवोल्यूशन एंड हेरिडिटी" शीर्षक वाले चैप्टर को अब केवल "हेरिडिटी" पर के नाम से बदला गया है। जहां कुछ लोगों ने इस कदम पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं कई ने नई किताबों के लिंक शेयर किए हैं, जिसमें कहा गया है कि टॉपिक को हटाया नहीं गया है, बल्कि कक्षा 11 के सिलेबस में शिफ्ट कर दिया गया है। सरकार ने तय की 12वीं तक के शिक्षकों के लिए योग्यता, स्कूलों में पढ़ाने के लिए अब चाहिए होगी ये डिग्री हाल ही में NCERT ने कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की किताबों से खालिस्तान का टॉपिक भी हटाया। ये बदलाव शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ से शिक्षा मंत्रालय को भेजे गए एक पत्र के बाद किया गया है। NCERT ने चैप्टर 7, "रीजनल एस्पिरेशन" से कुछ लाइन को हटा दिया, जिसमें पहले एक अलग सिख राष्ट्र और खालिस्तान का जिक्र किया गया था। इसके अलावा, जब NCERT ने अपनी दो कक्षा 12 की किताबों से 2022 के नस्लीय संघर्ष के संदर्भों को हटा दिया, तो कक्षा 11 और 12 की समाजशास्त्र की पाठ्यपुस्तकों से गुजरात दंगों के चैप्टर को भी हटा दिया गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ghDPiL3
via

No comments:

Post a Comment