Sunday, June 4, 2023

Multibagger Stock : स्मॉल कैप कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, 3 साल में 480% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Multibagger Stock : पैकेजिंग सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Manaksia ने डिविडेंड का ऐलान किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 4.38 फीसदी की दमदार रैली देखी गई और यह स्टॉक NSE पर 176.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,148.81 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि यह एक मल्टीबैगर शेयर है जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। डिविडेंड से जुड़ी डिटेल कंपनी की बीएसई फाइलिंग के अनुसार, "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3 जून 2023 को बैठक में 150% के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। इसके तहत शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2022-23 में 2 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 3 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। डिविडेंड का भुगतान AGM की तारीख से तीस दिनों के भीतर किया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट और AGM की तारीख की जानकारी सही समय पर दी जाएगी।" कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन Manaksia लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ही कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 125 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, इस साल अब तक इसके शेयर 127 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले तीन सालों में इसने अपने निवेशकों को 480 फीसदी का मुनाफा कराया है। कंपनी के बारे में Manaksia खास तौर पर पैकेजिंग उत्पादों (क्राउन, क्लोजर और मेटल कंटेनर), मेटल प्रोडक्ट्स और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स बनाती है। इसके मेटल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स में क्राउन, रोल-ऑन पिलर-प्रूफ क्लोजर, विस्तारित पॉलीथीन लाइनर्स के साथ-साथ पुश-ओपन और अन्य मेटल कंटेनर शामिल हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HWD7Oa9
via

No comments:

Post a Comment