Monday, June 5, 2023

7th pay commission: जुलाई से 8,640 रुपये बढ़ जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन, सरकार जल्द करेगी ऐलान

7th Pay Commission Updates: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और रिटायर लोगों को जुलाई में डीए और डीआर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। केंद्र ने मार्च में अंत में डीए बढ़ोतरी की घोषणा की थी। यह 1 जनवरी 2023 से लागू हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके अलावा सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है। ऐसा होने पर सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा। न्यूनतम 8,640 रुपये बढ़ेगी सैलरी आपको बता दें कि अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है तो उसके वेतन में हर महीने 720 रुपये बढ़कर आएंगे। यानी, कर्मचारियों के वेतन में सालाना 8640 रुपये बढ़कर मिलेगा। दूसरी ओर यदि कर्मचारियों का बेसिक 56900 रुपये महीना हुआ, तो जुलाई में डीए 4 फीसदी बढ़ने पर सैलरी में 2,276 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी। यानी सालाना आधार पर 27,312 रुपये बढ़ जाएंगे। सरकार साल में 2 बार बढ़ाती है डीए बीते साल कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 34 फीसदी था, तब सरकार ने पहली बार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाले डीए को बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया। इस साल मार्च में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया, जो बढ़कर 42 फीसदी हो गया। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू मानी गई। अब एक बार फिर जुलाई में डीए 46 फीसदी करने की उम्मीद है। केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों का वेतन साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाती है। सरकार के डीए बढ़ाने के बाद कई राज्यों ने बढ़ाया डीए केंद्र सरकार के बाद देश के ज्यादातर राज्यों ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। इस लिस्ट में तमिलनाडु, यूपी, हरियाण जैसे राज्य शामिल है। केंद्र सरकार के बाद देश के कितने राज्य अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा चुके हैं। राहुल यादव ने Info Edge के साथ की डील, ब्रोकर नेटवर्क के लिए लास्ट वैल्यूएशन से 99% डिस्काउंट पर फंड जुटाने का दिया ऑफर

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IR1PFfn
via

No comments:

Post a Comment