Watermelon Benefits: बाजार में इन दिनों तरबूज के ढेर लेग हुए हैं। बाहर से सख्त नजर आने वाला तरबूज अंदर पानी-पानी रहता है। अंदर का हिस्सा लाल रंग का होता है। जिसे देखते ही हर किसी को खाने का मन करने लगता है। यह स्वाद में भी बेहद मीठा होता है। कहते हैं कि तरबूज गुणों की खान है। इसके सेवन से कई तरह की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। गर्मी के मौसम में इसके सेवन से आप चिलचिलाती गर्मी को भी मात दे सकते हैं। तरबूज में पानी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। गर्मी के मौसम का इसका सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। भारतीय बाजार में तरबूज की कई किस्में हैं। जिनमें सुगर बेबी (Sugar Baby), पोनी येलो (Pony Yellow), टाइगर बेबी (Tiger Baby) हाइब्रिड स्ट्राइप्ड इंडियन (Hybrid Striped Indian), क्रिमसन स्वीट (Crimson Sweet) और ब्लैक डायमंड (Black Diamond) जैसी पॉपुलर किस्में शामिल हैं। तरबूज के फायदे तरबूज में विटामिन C भरपूर मात्रा में पाई जाती है। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। तरबूज में पाया जाने वाला विटामिन A और बीटा-कैरोटीन का लेवल स्किन को हेल्दी रखता है। यह बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। अगर शरीर में किसी तरह की जलन है तो तरबूज इससे छुटकारा दिलाता है। मनीकंट्रोल से बातचीत करते हुए केयर हॉस्पिटल (Care Hospitals) हैदराबाद की जी सुषमा (G Sushma) का कहना है कि यह शरीर को हाइड्रेट रखता है। इसके सेवन से मुंहासे, झुर्रियों का खतरा कम हो जाता है। इतना ही नहीं तरबूज के सेवन से हार्ट रोग और कैंसर से बचाव में मदद मिलती है। Immunity booster: शरीर को बीमारी से लड़ने में ताकत देंगी ये चीजें, बढ़ेगी इम्यूनिटी, रहेंगे हेल्दी बालों के लिए फायदेमंद है तरबूज अगर आपके बाल बहुत तेजी से झड़ रहे हैं तो तरबूज आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। तरबूज में एमिनो एसिड पाया जाता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। इससे बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। तरबूज को कई तरीकों से सेवन किया जा सकता है। इसे काटकर पुदीना की ताजा पत्तियों और नींबू का रस मिलाकर सलाद के रूप में खा सकते हैं। इसे कुछ अन्य फलों के साथ भी खा सकते हैं। दिल की सेहत का रखता है ध्यान तरबूज कई पोषक तत्वों वाला फल है। यह दिल की सेहत को दुरुस्त रखता है। तरबूज में लाइकोपीन पाया जाता है। जिससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल होता है। तरबूज में एमिनो एसिड सिट्रूलाइन, नाइट्रिक ऑक्साइड पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को अचानक बढ़ने से रोकता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Wn2e0x5
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The scandal erupted this week when Khan said that 262 pilots working for the national carrier, Pakistan International Airlines, and three pr...
-
G20 Virtual Summit: On the ongoing war between Israel and the militant group Hamas, Prime Minister Modi welcomed the release of hostages and...
No comments:
Post a Comment