Monday, May 1, 2023

Multibagger Stock: सात महीने में 577% रिटर्न, अब कंपनी बांट रही बोनस और डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Multibagger Stock: आईटी सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Varanium Cloud के शेयरों की पिछले साल सितंबर में ही घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। अब तक इसकी लिस्टिंग के सात महीने ही हुए हैं लेकिन आईपीओ निवेशकों की पूंजी 577 फीसदी बढ़ चुकी है। अब यह कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है और अपने शेयरों को तोड़ने यानी स्टॉक स्प्लिट भी करने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। वहीं कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इसके शेयर अभी एनएसई-एसएमई पर ₹826.55 (Varanium Cloud Share Price) है और आईपीओ निवेशकों को यह ₹122 में जारी हुआ था। लिस्टिंग के दिन यह ₹131 पर खुला था और इंट्रा-डे में ₹136.45 तक पहुंचकर दिन के आखिरी में ₹128.55 रुपये पर बंद हुआ था। चार महीने में भारतीय स्टार्टअप्स से 5,868 एंप्लॉयीज की छुट्टी, सबसे ज्यादा इस सेक्टर में लगा झटका Bonus, Stock Split और Dividend की क्या है योजना मार्च 2023 तिमाही के नतीजे का ऐलान करते हुए कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसे आने वाली एजीएम में अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी है। वहीं कंपनी ने एक और एक्सचेंज फाइलिंग में 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर और 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की जानकारी दी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 मई 2023 की फिक्स की गई है जिसे शेयरहोल्डर्स की 17 अप्रैल को ही मंजूरी मिल चुकी है। बोनस के तहत शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर एक और शेयर मिलेगा और स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर के बदले पांच रुपये की फेस वैल्यू वाले दो शेयर मिलेंगे। Stock Market Strategy: इन पांच शेयरों पर लगाएं दांव, चार दिन में ही 10% तक बढ़ जाएगा निवेश IPO को कैसा रिस्पांस मिला था कंपनी का 37 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले साल 16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 122 रुपये और लॉट साइज 1000 शेयरों का तय था। यह इश्यू 5.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की एनएसई-एसएमई पर 27 सितंबर 2022 को एंट्री हुई थी। Varanium Cloud के बारे में डिटेल्स यह कंपनी दिसंबर 2017 में बनी थी। यह डिजिटल ऑडियो, वीडियो और फाइनेंशियल ब्लॉकचेन जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट फैसिलिटेशन सर्विसेज पर आधारित स्ट्रीमिंग सर्विसेज से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च 2023 तिमाही में इसे ₹29.48 का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे ₹7.93 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। पूरे साल की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका मुनाफा सालाना आधार पर ₹8.40 करोड़ से बढ़कर ₹85.46 करोड़ पर पहुंच गया। 2020-21 में इसे ₹2.89 करोड़ का मुनाफा हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में 1.49 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9q4r36O
via

No comments:

Post a Comment