Monday, May 15, 2023

Vascon Engineers के शेयरों में 7% की दमदार रैली, 1 महीने में 33% चढ़े शेयर, क्या है वजह?

वैस्कॉन इंजीनियर्स (Vascon Engineers) के शेयरों में आज 15 मई को 7 फीसदी तक की शानदार रैली देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 39.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। वैस्कॉन इंजीनियर्स के प्रॉफिट और ऑपरेटिंग इनकम में ट्रिपल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में रैली आई है। कंपनी का 52-वीक हाई 42 रुपये है। इसका मार्केट कैप 851.23 करोड़ रुपये है। कैसे रहे तिमाही नतीजे मार्च FY23 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 358.5 फीसदी बढ़कर 49.61 करोड़ रुपये हो गया। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के चलते कंपनी के मुनाफे में उछाल आया है। मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से होने वाला कंसोलिडेटेड राजस्व 327.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 50.2 फीसदी अधिक है। कंपनी के प्रदर्शन को EPC, मैन्युफैक्चरिंग & BMS (बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम) सहित सभी सेगमेंट से सपोर्ट मिला है। कंस्ट्रक्शन कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 153.1 फीसदी बढ़कर 49.5 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में 613 बेसिस प्वाइंट का मार्जिन विस्तार हुआ है। वैस्कॉन इंजीनियर्स ने कहा कि पूरे FY23 में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 177 फीसदी बढ़कर 99.41 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 53.1 फीसदी बढ़कर 999.9 करोड़ रुपये हो गया। कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन इस स्टॉक ने हाल ही में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 दिनों में ही कंपनी के शेयर 23 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक महीने में निवेशकों को 33 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 66 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 3 सालों में इसने 450 फीसदी का भारी-भरकम मुनाफा कराया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8TvHyPa
via

No comments:

Post a Comment