Wednesday, May 3, 2023

Serbia School Shooting: नाबालिग छात्र ने स्कूल में की गोलीबारी, 8 बच्चों और 1 सुरक्षाकर्मी की मौत

Serbia School Shooting: सर्बिया में नाबालिग छात्र ने राजधानी बेलग्रेड (Belgrade) के एक स्कूल में बुधवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे आठ बच्चों और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई। सर्बिया पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि गोलीबारी में एक टीचर और छह बच्चे घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान के अनुसार, पुलिस ने गोलीबारी करने वाले छात्र की पहचान KK के रूप में हुई है। बयान में कहा गया है कि गोलीबारी करने वाले किशोर की उम्र 14 साल के करीब है और वह इसी स्कूल में पढ़ता है। उसे स्कूल कैंपस से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि उसने अपने पिता की बंदूक से गोली चलाई थी। बयान में कहा गया है कि वह स्कूल में एक छात्र था और 2009 में पैदा हुआ था। पुलिस ने कहा कि उन्हें व्लादिस्लाव रिबनिकर प्राइमरी स्कूल (Vladislav Ribnikar primary school) में गोली चलने की सूचना सुबह करीब 8:40 बजे मिली। बयान के अनुसार, फायरिंग करने वाला किशोर सातवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। बयान में कहा गया है कि छात्र अपने पिता की बंदूक से अन्य छात्रों और स्कूल के गार्ड पर अचानक गोलियां बरसाने लगा। सर्बियाई मीडिया में प्रसारित खबरों के मुताबिक, गोलीबारी में स्कूल के गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के संबंध में फिलहाल कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है। ये भी पढ़ें- अतीक अहमद की 'कोर्ट' में बेगुनाह लोगों को मिलती थी मौत की सजा, भाई को खो चुके पीड़ित ने सुनाई आपबीती स्थानीय मीडिया चैनलों पर प्रसारित फुटेज में स्कूल के बाहर बच्चों को लेकर चिंतित पेरेंट्स की भीड़ नजर आई। वहीं, पुलिसकर्मी छात्र को गिरफ्तार कर सड़क पर खड़े पुलिस वाहन की तरफ ले जाते दिखाई दिए। व्लादिस्लाव रिबनिकार प्राइमरी स्कूल मध्य बेलग्रेड का एक मशहूर स्कूल है। पुलिस ने गोलीबारी की घटना के बाद इस स्कूल के आसपास के इलाके को सील कर दिया। इस प्राइमरी स्कूलों में कक्षा आठ तक के बच्चे पढ़ते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/67VSeDi
via

No comments:

Post a Comment