Wednesday, May 3, 2023

Multibagger Stock: इस रबर कंपनी ने 14 साल में 11925% दिया रिटर्न, लेकिन अब बेचने की सलाह, मुनाफा लेकर फटाफट निकलें

Multibagger Stock: आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी सिंथेटिक रबर बनाने वाली कंपनी एपकोटेक्स इंडस्ट्रीज (Apcotex Industries) के शेयर चढ़े हैं। लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को महज 80 हजार के निवेश पर 14 साल में ही करोड़पति बना दिया है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह अभी 11 फीसदी फिसल सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले दो महीने में यह शानदार रिकवर हुआ है जिसके चलते आगे इसमें तेजी की संभावना सीमित हो गई है। इस वजह से ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को कम कर सेल कर दिया है। इसके शेयर आज बीएसई पर आज 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 493.05 रुपये (Apcotex Share Price) पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज ने क्यों दी सेल रेटिंग एपकोटेक्स केमिकल कंपनी है जो सिंथेटिक रबर और सिंथेटिल लैटेक्स बनाती है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक शॉर्ट-मीडियम टर्म में नाइट्राइल लैटेक्स और ग्लोव इंडस्ट्री में सुस्ती के संकेत दिख रहे हैं। इसके अलावा नए प्लांट्स की क्षमता यूटिलाइजेशन में भी सुस्ती रह सकती है। वहीं मालभाड़ा अब सामान्य हो रहा है तो नाइट्राइल ब्यूटाडाइन रबर (NBL) के आयात पर प्राइसिंग प्रेशर दिख सकता है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म में इसके कारोबार को निगेटिव आउटलुक में रखा है। InterGlobe Aviation Share Price: GoFirst के जमीन पकड़ने पर आसमान में Indigo, शेयरों में भी दिखा बदले माहौल का असर चूंकि फरवरी में इसके शेयर एक साल के निचले स्तर पर थे और यह इस लेवल से करीब 24 फीसदी रिकवर हो चुका है। ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि इस रिकवरी के चलते आगे खास तेजी के आसार नहीं दिख रहे हैं। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसकी होल्ड रेटिंग को रिवाइज कर सेल रेटिंग कर दी है और 440 रुपये का टारगेट फिक्स किया है। Nexus Select Trust IPO: देश के पहले रिटेल मॉल REIT आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स मल्टीबैगर साबित हुआ है Apcotex का शेयर एपकोटेक्स के शेयर 8 मई 2009 को महज 4.10 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 11926 फीसदी ऊपर 493.05 रुपये पर है यानी कि 80 हजार रुपये के निवेश पर ही 14 साल में एक करोड़ की पूंजी तैयार हो गई। पिछले एक साल में शेयरों के उतार-चढ़ाव की बात करें तो पिछले साल 2 जून 2022 को यह 678 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। हालांकि इसके बाद शेयरों की तेजी थम गई और 8 महीने में यह 41 फीसदी से अधिक फिसलकर 14 फरवरी 2023 को 398 रुपये पर आ गया। यह एक साल का निचला स्तर है। फिर शेयर संभल गए और अब यह 24 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह 27 फीसदी डिस्काउंट पर है। हालांकि एक्सपर्ट के मुताबिक अभी इसकी रिकवरी में सेंध लग सकती है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iJ1ArXC
via

No comments:

Post a Comment