Wednesday, May 17, 2023

Multibagger Stocks: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा यह 'करोड़पति' आईटी शेयर, मुनाफा निकाल लें या अभी और बढ़ेगा पैसा?

Multibagger Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) ने 13 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। उसी दिन कंपनी ने 8.75 रुपये के डिविडेंड का ऐलान भी किया। इसके बाद से तो जैसे शेयरों को पंख लग गए और रिजल्ट आने के बाद से यह करीब 16 फीसदी ऊपर चढ़ा है और आज इंट्रा-डे में 985 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने 19 साल में निवेशकों को 86 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। आज इसके शेयर कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में ग्रीन जोन में रहे। यह बीएसई पर 0.48 फीसदी मजबूत होकर 958.20 रुपये (Sonata Software Share Price) पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह करीब 18 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। GoFirst डूबी तो Bank of Baroda को कितना रिस्क? सीईओ ने किया खुलासा, शेयरों पर दिखा यह असर Sonata Software पर ब्रोकरेज ने क्यों लगाया दांव सोनाटा सॉफ्टवेयर का कंसालिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 30.7 फीसदी उछलकर 1913.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू 15.4 फीसदी घटा है। इसका मुनाफा जनवरी-मार्च 2023 में सालाना आधार पर 12.8 फीसदी उछलकर और तिमाही आधार पर 3.3 फीसदी गिरकर 113.8 करोड़ रुपये रहा। अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म KRChoksey के मुताबिक मजबूत डील के आसार, एंटरप्राइज क्लाइंट्स पर अधिक फोकस और मैनेज्ड क्लाउड सर्विसेज में अनुकूल माहौल के चलते मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1128 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। यह मौजूदा लेवल से करीब 18 फीसदी अपसाइड है। Work From Home के खिलाफ Elon Musk, इस कारण बताया नैतिक रूप से गलत 19 साल में 11571% रिटर्न सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 14 मई 2004 को महज 8.21 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 11571 फीसदी ऊपर 958.20 रुपये पर है यानी कि निवेशकों को इसने 19 साल में 86 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। इसके शेयरों ने पिछले कुछ समय में यानी कम टाइम फ्रेम में भी अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले साल 20 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 457.50 रुपए पर था और इसके बाद 11 महीने में ही यह 115 फीसदी से अधिक उछलकर आज 985 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी यह करीब 18 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SdsAfzV
via

No comments:

Post a Comment