Wednesday, May 17, 2023

हिमाचल सहित इन राज्यों में अगले 3 दिनों तक होगी बारिश! बर्फबारी की भी चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

IMD Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के मौसम कार्यालय ने बुधवार को राज्य भर में कुछ जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी की है। राज्य में बुधवार को बारिश होने की संभावना है, जो शनिवार तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर बुधवार यानी 17 मई से शुरू होने की उम्मीद है और यह शनिवार 20 मई तक चलेगा। IMD ने खेतों में फसलों, फलदार वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताते हुए किसानों को पर्याप्त व्यवस्था करने और कीटनाशकों के छिड़काव को फिर से शुरू करने की सलाह दी है। राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मंगलवार को कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, लाहौल और स्पीति जिले का केलांग रात में सबसे ठंडा इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 1 मार्च से 16 मई तक मानसून पूर्व मौसम के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य 214 मिलीमीटर के मुकाबले 223.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो चार प्रतिशत अधिक थी। दिल्ली-NCR में भी बारिश की चेतावनी IMD ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने बुधवार को जारी अपने ताजा फोरकास्ट में बताया कि 24 घंटे के दौरान दिल्ली-NCR और आसपास के क्षेत्रों में गरज एवं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और NCR (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD ने आगे कहा कि आज दिन में आदमपुर, हिसार, हांसी और महम (हरियाणा) के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके बाद पश्चिमी यूपी के बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि चिलचिलाती धूप और लू ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इस बीच लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार देश में मानसून की एंट्री थोड़ी लेट हो सकती है। इस बार देरी से दस्तक देगा मानसून मौसम विभाग ने केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने में थोड़ी देरी होने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि इसके 4 जून तक दस्तक देने की संभावना है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस मामूली देरी से देश में कृषि क्षेत्र और कुल बारिश पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से 1 जून को केरल में प्रवेश करता है। इसमें आमतौर पर लगभग 7 दिन की देरी या जल्दी शामिल होती है। ये भी पढ़ें- Akasa Air की फ्लाइट में 'बीड़ी' पीने के आरोप में यात्री गिरफ्तार, कहा- 'ट्रेन में तो हमेशा पीता हूं फिर...' मौसम विभाग कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन में थोड़ी देरी होने की संभावना है। केरल में मानसून के चार जून को पहुंचने की संभावना है। दक्षिणी राज्य में मानसून पिछले साल 29 मई को, 2021 में तीन जून को और 2020 में एक जून को पहुंचा था। बता दें कि जैसे-जैसे मानसून उत्तर दिशा में आगे की ओर बढ़ता है, इन क्षेत्रों को चिलचिलाती गर्मी के तापमान से राहत मिलने लगती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Yv1yEh5
via

No comments:

Post a Comment