Monday, May 8, 2023

Multibagger Stock: इस FMCG कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अभी भी नहीं थमी शेयरों की उड़ान, तिमाही नतीजे पर ब्रोकरेज फिदा

Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर आज जमकर उछले हैं। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को महज 77 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। अब मार्च तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर देशी-विदेशी ब्रोकरेज इसे लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 24 फीसदी उछल सकते हैं। आज यह 7.45 फीसदी के उछाल के साथ 530.45 रुपये (Marico Share Price) पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 539.50 रुपये तक पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 68,591.66 करोड़ रुपये है। 4 रुपये का शेयर अब 530 रुपये में मैरिको के शेयर 16 मई 2003 को महज 4.05 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 12998 फीसदी ऊपर 530.45 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि मैरिको ने 77 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को 20 साल में करोड़पति बना दिया है। अब पिछले एक साल में शेयरों के उतार-चढ़ाव की बात करें तो पिछले साल 23 सितंबर 2022 को यह एक साल के ऊंचे स्तर 554.05 रुपये पर था। इसके बाद सात महीने में यह 16 फीसदी टूटकर 20 अप्रैल 2023 को 462.95 रुपये पर आ गया जो एक साल का निचला स्तर है। हालांकि फिर शेयरों में खरीदारी लौटी और अब तक यह करीब 15 फीसदी रिकवर हो चुका है। Stock Market News: कोटक के पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल, चेक करें किन शेयरों को मिली जगह तो कौन बाहर Marico में अब आगे क्या है रुझान मैरिको के लिए मार्च तिमाही बहुत शानदार रही। इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.6 फीसदी उछलकर 305 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके फ्लैगशिप प्रोडक्ट पैराशूट की बिक्री 9 फीसदी बढ़ गई। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इसका मार्जिन 16 फीसदी से उछलकर 17.5 फीसदी पर पहुंच गया। इसका डोमेस्टिक बिजनेस वॉल्यूम 5 फीसदी बढ़ गया। यह कंपनी सफोला, पैराशूट, रिवाइव,सेट वेट, बियर्डो और निहार ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। Adani Group के शेयरों को फिर झटका, दो टूटकर आया लोअर सर्किट पर, आज सिर्फ तीन ही ग्रीन जोन में बंद इसके शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये से बढ़ाकर 660 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक बेहतर लागत और हाई-ग्रोथ पोर्टफोलियो में निवेश के चलते इसका मार्जिन आउटलुक मजबूत है। एक और विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने इसे 585 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जेपीमॉर्गन कंपनी के रेवेन्यू में सुधार और मजबूत मार्जिन आउटलुक के दम पर इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल भी इसके डाईवर्सिफिकेशन को लेकर बुलिश है और इसमें 590 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EoQJsPR
via

No comments:

Post a Comment