Thursday, May 4, 2023

Hero MotoCorp Q4 Results: मुनाफा 37% बढ़कर ₹859 करोड़ पर पहुंचा, हर शेयर पर 35 रुपये डिविडेंड बांटेगी कंपनी

Hero MotoCorp Q4 Results: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार 4 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 37 फीसदी बढ़कर 859 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 627 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की कारोबार से आय 12 फीसदी बढ़कर 8,307 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,421 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग मोर्च पर, होरी मोटोकॉर्म का मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 30.9 फीसदी बढ़कर 1,083 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी वित्त वर्ष में 827.6 करोड़ रुपये था। वहीं वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 11.2 प्रतिशत से बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया। कंपनी को कम कमोडिटी लागत, अधिक सेविंग और कीमतों में बढ़ोतरी से मार्जिन बढ़ाने में मदद मिली। हीरो मोटोकॉर्म के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, "आने वाले वित्त वर्ष में, हम अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को मजबूत करने के साथ-साथ मौजूदा मॉडलों को प्रीमियम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं। ये हमें मार्केट शेयर कोभी बढ़ाने में मदद करेंगे।" यह भी पढ़ें- Zomato Share Price: एक महीने में 27% चढ़ गया जोमैटो, मुनाफा बुक करें या अभी और बढ़ेगा मुनाफा? उन्होंने कहा, “भारत में आर्थिक गतिविधि सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। सभी प्रमुख संकेतकों से भी यही संकेत मिल रही है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले साल में दोपहिया इंडस्चट्री की रेवेन्यू ग्रोथ दोहरे अंकों में बन रहेगी।" हीरो मोटोकॉर्प ने शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर पर 35 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023 के कंपनी का कुल डिविडेंड करीब 100 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। इस बीच हीरो मोटोकॉर्प के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.32% की तेजी के साथ 2,510.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.22% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव सिर्फ 0.36% बढ़ा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YXw4T9n
via

No comments:

Post a Comment