Saturday, May 13, 2023

गर्मियों की छुट्टी में पहाड़ों पर जाने के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन, कम पैसों में भी परिवार के साथ कर पाएंगे मजा

ज्यादातर स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। अब आपके बच्चे ही आपसे पूछ रहे होंगे हम छुट्टियों में कहां जा रहे हैं। क्या आप भी यही सोचकर परेशान हैं कि गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को कहां लेकर जाएं? जिसमें आपके घर का बजट भी न बिगड़ें और आप परिवार के साथ मजा भी कर सकें। यहां आपको ऐसी ही डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप कम बजट में पहाड़ों में घूम सकते हैं और नॉर्थ इंडिया की गर्मी से बच सकते हैं। गर्मियों की छुट्टी के लिए कर रहे हैं प्लानिंग क्या आपने गर्मियों की छुट्टी के लिए प्लानिंग शुरू कर दी हैं और सोच रहे हैं कि बच्चों को घुमाने के लिए कहा ले जाएं। आपका यह काम हम आसान कर रहे हैं। हम आपको ऐसे हॉलिडे डेस्टिनेशंस के बारे में बता रहे हैं, जहां आप बच्चों को लेकर जा सकते हैं। समर हॉलिडे का टाइम टूरिज्म इंडस्ट्री का पीक टाइम होता है। गर्मियों के समय में लोग पहाड़ों की तरफ सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं। पार्वती वैली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पार्वती वैली है। यह जगह एडवेंचर ढूंढने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां गर्मियों में कैंप भी लगते हैं, जहां आप परिवार के साथ रह सकते हैं। इसके अलावा धर्मशाला, मनाली, शिमला, रानीखेत, दार्जीलिंग के भी ऑप्शन हैं। ऑली उत्तराखंड के चमोली जिले में ऑली है। हिमालय के पहाड़ों के बीच बसा औली देहरादून से 270 किलोमीटर है। यहां बस के जरिए पहुंचा जा सकता है। ऑली उत्तराखंड का एडवेंचर टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। यहां प्रोफेशनल स्कीइंग होती है। गोपालपुर ओडिशा में गंजम जिले में गोपालपुर है। यह बंगाल की घाटी के पास है। ये ओडिशा का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। जाल्दापारा जाल्दापारा नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल में है। इस नेशनल पार्क में हाथी, गैंडे, रॉयल बंगाल टाइगर, हिरण, जंगली सुअर और पक्षियों के लिए फेमस है। कश्मीर गर्मियों की छुट्टी में कश्मीर घूमने के लिए अच्छी जगह है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और शिकारा राइड यहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं। पालमपुर हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा वैली में पालमपुर हिल स्टेशन है। यह अपनी हरियाली, पहाड़ों और अच्छे नजारों के लिए फेमस है। यह चाय के बागान, जंगल और धौलाधार रेंज के लिए फेमस हैं। अगर आप बच्चों के साथ शोर शराबे से दूर वक्त बिताना चाहते हैं तो पालमपुर अच्छी जगह है। कर्नाटक के बाद अब दिल्ली कितनी दूर? कांग्रेस के लिए कैसी स्ट्रैटेजी है कारगर?  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9gUdL5z
via

No comments:

Post a Comment