Saturday, May 13, 2023

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद ट्विटर पर मीम्स की आई बाढ़, देखें मजेदार पोस्ट

Karnataka Assembly Election Result 2023 LIVE: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में 136 सीटों पर बढ़त के साथ कांग्रेस (Congress) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 65 सीटों पर आगे है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रात 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 133 सीटों पर जीत मिल गई है, जबकि 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी को 64 सीटों पर जीत मिल गई है, जबकि 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। उधर, जनता दल (सेक्युलर) को 19 सीटों पर जीत मिल गई है। जबकि दो सीट पर अन्य को जीत मिली है। कांग्रेस को 42.96% प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी ने 35.94% फीसदी मत हासिल किए हैं। जबकि जनता दल सेक्युलर को 13.32% फीसदी मत मिले हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए कर्नाटक में जीत काफी महत्वपूर्ण है। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव में 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था। कांग्रेस भी इस चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करना चाहती थी, ताकि वह इसका इस्तेमाल अगले साल होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कर सके। ये भी पढ़ें- Karnataka Election Results: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर किसने क्या कहा? पढ़ें- पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक का बयान 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं, कांग्रेस को 80 और जनता दल-सेक्युलर को 37 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत वोट मिले थे, इसके बाद बीजेपी ने 36.22 फीसदी मत हासिल किए थे। जनता दल सेक्युलर को 18.36 फीसदी मत मिले थे। कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर के कुछ विधायकों द्वारा गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद हालांकि बीजेपी ने सरकार बनाई थी। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। आइए, सोशल मीडिया पर वायरल कुछ मजेदार मीम्स पर एक नजर डालते हैं...

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/K7dXLzP
via

No comments:

Post a Comment