Thursday, April 6, 2023

नए ईमेल स्कैम को लेकर YouTube ने अपने यूजर्स को किया आगाह, साइबर ठगों के जाल में फंसने से ऐसे बचें

अरबों लोग वीडियो देखने और अपने पसंदीदा ट्रैक सुनने के लिए Youtube का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इसी कारण से ऑनलाइन ठग भी इस प्लेटफॉर्म को एक टारगेट की तरह देखते हैं। इसी कड़ी में ऐप अब अपने यूजर्स को एक नए फिशिंग अटैक (Phishing Attack) के बारे में चेतावनी दे रहा है, जो YouTube के नाम का इस्तेमाल कर रहा है। YouTube ने संज्ञान लिया है कि कई लोगों को फर्जी YouTube ईमेल आईडी से स्कैम मेल मिल रहे हैं। इसने यूजर को चेतावनी दी है कि ऐसे मेल में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और साथ ही मेल में दिखने वाले किसी भी अटैचमेंट को डाउनलोड न करें। प्लेटफॉर्म का कहना है कि लोगों को आईडी no-reply@youtube.com से स्कैम ईमेल मिल रहे हैं। इसके जरिए यूजर पर फिशिंग अटैक किए जा रहा है, इसके अलावा ये और कुछ नहीं है। यूट्यूब ने इन फिशिंग अटैक की जांच शुरू कर दी है और प्लेटफॉर्म ने इससे बचने की कुछ टिप्स भी शेयर की हैं, जो फिशिंग अटैक से धोखाधड़ी को रोकने में आपकी मदद कर सकती है। क्या होता है फिशिंग अटैक? इस तरह का अटैक आम तौर पर एक नकली ईमेल भेजकर इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें दावा किया जाता है कि वो मेल किसी आधिकारिक चैनल या प्रतिष्ठित कंपनी की तरफ से आया है। फिशिंग का पूरा मकसद पासवर्ड जैसे प्राइवेट डेटा को चुराना है, जिससे हमलावर को पैसे चुराने या पर्सनल डेटा तक एक्सेस हासिल करने में मदद मिल सकती है। इसके बदले फिर वे फिरौती मांग सकते हैं। स्कैम मेल की पहचान कैसे करें? YouTube का कहना है कि हमलावरों ने इन ईमेल को भेजने के लिए बहुत ही प्रोफेशनल तरीकों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसलिए जाल में फंसने से बचने के लिए आपको कंटेंट और मेल भेजने वाले के बारे में सावधान रहना होगा। - शुरुआत में सेंडर आपको सही लगेगा, लेकिन आईडी को ध्यान से देखने पर आपको समझ आएगा कि ये एक स्कैम मेल है। उदाहरण के लिए, आपको gmail.com के साथ किसी आईडी से कोई ईमेल आ सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आईडी के सामने वाले हिस्से में कोई टाइपो नहीं है, जो आमतौर पर एक संकेत है कि ये एक नकली यानी फेक मेल है। - मेल में दिए गए कंटेंट में आमतौर पर एक लिंक या अटैचमेंट होता है, जिसे वह आपसे क्लिक करने या डाउनलोड करने के लिए कहेगा। - ध्यान से देखें कि सेंडर का नाम और ईमेल आईडी एक जैसा है या नहीं। - ये देखने के लिए कर्सर को अटैच लिंक पर ले जाएं कि क्या ये आपको सही URL दिखाता है। - कभी भी किसी को पासवर्ड या YouTube डिटेल ईमेल के जरिए शेयर न करें। अपने YouTube अकाउंट को सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिव करना है, ताकि हमलावर को न केवल आपके अकाउंट के यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत हो, बल्कि पेज की सुरक्षा सेटिंग्स को बायपास करने के लिए एक OTP कंफर्मेशन की भी जरूरत हो।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MhiQKpr
via

No comments:

Post a Comment