Thursday, April 6, 2023

Multibagger Stocks: इस फॉर्जिंग्स कंपनी को मिला भारतीय रेलवे से कॉन्ट्रैक्ट, 10 महीने में 107% चढ़ गया स्टॉक

Ramkrishna Forgings Shares: रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान 10 फीसदी की तगड़ी उछाल देखी गई। इसके साथ ही स्टॉक की कीमत 310 रुपये पर पहुंच गई, जो अब इसका पिछले एक सालों का नया उच्चतम स्तर है। कंपनी के शेयरों का पिछला उच्चतम स्तर 290.75 रुपये था, जो इसने इसी साल 15 मार्च को छुआ था। कारोबार खत्म होने के समय, रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयर एनएसई पर 8.09% की तेजी के साथ 305.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक यह शेयर करीब 15.20% फीसदी चढ़ चुका है। Ramkrishna Forgings का शेयर पिछले 10 महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। 22 जून 2022 को कंपनी के शेयर 149.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे और तब से इसमें करीब 107% की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 71.70% फीसदी का रिटर्न दिया है। क्यों आ रही कंपनी के शेयरों में तेजी? Ramkrishna Forgings के शेयरों में हालिया तेजी भारतीय रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उस और टीटागढ़ वेगंस लिमिटेड को रेल मंत्रालय से अगले 20 सालों की अवधि में विभिन्र तरह के ट्रेनों के लिए 15.4 लाख पहिए बनाने और सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट करीब 12,226.5 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: 181 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति, इतनी मजबूत है यह कंपनी, अब भी तेजी का रुझान 7 में से 6 एनालिस्ट्स ने दी BUY रेटिंग ब्लूमबर्ग पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों को कुल 7 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इसमें से 6 एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी है। वहीं एक ने इस पर सेल (SELL) रेटिंग रही है। वहीं इन एनालिस्ट्स का औसत टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में अगले 12 महीनों में 13.9% की रिटर्न की संभावना जताता है। Ramkrishna Forgings ने पिछले कई सालों अपनी फोर्जिंग और डाई-मेकिंग क्षमताओं को बढ़ाया है और आइसोथर्मल एनीलिंग सहित मशीनिंग और हीट ट्रीटमेंट सुविधाओं को जोड़ा है। इससे यह ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) और टियर-1 कंपनियों के लिए कंपोनेंट्स बनाने में सक्षम हो गई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u8k1c56
via

No comments:

Post a Comment