Sunday, April 16, 2023

Vodafone Idea ने चीन की कंपनी ZTE को दिया 200 करोड़ का ऑर्डर, जानिए डील से जुड़ी डिटेल

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल में चीन की कंपनी ZTE को करीब 200 करोड़ रुपये का नेटवर्क उपकरण का ऑर्डर दिया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (MP-CG) के टेलीकॉम सर्किलों में ब्रॉडबैंड नेटवर्क उपकरण मुहैया कराने के लिए चीन की कंपनी को ऑर्डर दिया है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘वोडाफोन आइडिया ने ZTE को करीब 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।’’ सूत्रों ने कहा कि यह मामला नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट (NSCS) के संज्ञान में लाया गया है, जो विश्वसनीय टेलीकॉम पोर्टल का प्रबंधन करता है और अनुमति-योग्य दूरसंचार उपकरणों को मंजूरी देता है। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए वोडाफोन आइडिया को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है। गुजरात, एमपी-सीजी और महाराष्ट्र सर्किल के लिए दिया गया है ऑर्डर दो सूत्रों ने बताया कि यह ऑर्डर गुजरात और एमपी-सीजी सर्किल के लिए दिया गया है, जबकि उनमें से एक ने बताया कि ऑर्डर के दायरे में महाराष्ट्र सर्किल भी शामिल है। 16 दिसंबर 2020 को मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति ने टेलीकॉम सेक्टर पर नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टिव को मंजूरी दी थी। इसके मुताबिक सर्विस प्रोवाइडर्स को उपकरणों की खरीद भरोसेमंद स्रोतों से ही करनी होती है। इस निर्देश के प्रावधानों के तहत सरकार देश में टेलीकॉम नेटवर्क स्थापना के लिए विश्वसनीय स्रोतों और उत्पादों की एक लिस्ट घोषित करती है। निर्देश से संबंधित सभी कार्य विश्वसनीय दूरसंचार पोर्टल के माध्यम से किए जाते हैं। विश्वसनीय स्रोतों और उत्पाद की लिस्ट डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर की अध्यक्षता वाली समिति के अप्रुवल के आधार पर तय की जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cbkdv03
via

No comments:

Post a Comment