Sunday, April 16, 2023

Traffic Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो देखनी पड़ेगी 2 घंटे की फिल्म, फिर कटेगा चालान

Traffic Rules: सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। अगर कोई छोटी गलती भी कर बैठे तो बड़ा नुकसान होने को जोखिम बढ़ जाता है। इस बीच देवभूमि उत्तराखंड में देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है। देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 2 घंटे की फिल्म देखने की पहल की है। इसके बाद ट्रैफिक नियमों तोड़ने वालों का चालान काटा जाएगा। ये फिल्म ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के मकसद से बनाई गई है। देहरादून के एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 2 घंटे की फिल्म देखनी पड़ेगी। यह फिल्म रोड सेफ्टी पर आधारित है। दिखाई जाएगी फिल्म यंग बाइकर्स अगर कोई ड्राइवर, रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग, नशे में ड्राइविंग करता है या फिर कोई भी यातायात नियम तोड़ता है। ऐसी स्थिति में उसकी काउंसलिंग के लिए फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म की कहानी दून फिल्म स्कूल के राइटर और डायरेक्टर विमल पांडेय ने लिखी है। इस फिल्म का नाम यंग बाइकर्स है। फिल्म के डायरेक्टर भी विमल पांडे हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर व्यापक जोशी हैं। इसमें मशहूर सिंगर कुमार सानू और उदित नारायण ने अपनी आवाज़ दी है। दिलचस्प बात ये है कि विमल पांडे मौजूदा समय में हल्द्वानी के ARTO हैं। इस फिल्म में सड़क सुरक्षा, दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के साथ ही रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए कई अहम जानकारी दी गई हैं। New Traffic Rules: अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा 2,000 रुपये का चालान, जानिए क्या है वजह 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड वहीं तेज गाड़ी चलाने और रेडलाइट जंप करने पर, क्षमता से ज्यादा भार गाड़ियों में रखने पर, ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का प्रयोग या नशे में वाहन चलाने पर वाहन चालक का तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Dfyw6Qu
via

No comments:

Post a Comment