Friday, April 14, 2023

Technical View: लगातार तीसरे हफ्ते तेजड़ियों की बढ़ी बाजार पर पकड़, अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच की लड़ाई वीकली एक्सपायरी के दिन आखिरकार तेजड़ियों के पक्ष में समाप्त हुई। निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से लगभग 100 अंक की रिकवरी की। कल 13 अप्रैल को लगातार नौवें कारोबारी सत्र के लिए ये बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स मामूली रूप से नीचे 17,807 पर खुला। ये धीरे-धीरे 17,730 के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इंडेक्स ने सत्र के बाद के हिस्से में अच्छी रिकवरी दिखाई। निफ्टी 15.60 अंक ऊपर 17,828 पर बंद होने से पहले 17,842 के स्तर तक चढ़ गया था। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ छोटी बॉडी वाला बुलिश कैंडल बनाया है। ये निचले स्तर पर सपोर्ट-आधारित मजबूत खरीदारी का संकेत देता है। वहीं निफ्टी ने हफ्ते के लिए 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। इसने वीकली टाइमफ्रेम पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसने लगातार तीसरे हफ्ते के लिए हायर हाई हायर लो बनाया। सोमवार 17 अप्रैल को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल आने वाले सत्रों में मनोवैज्ञानिक रूप से अहम स्तर 18,000 को छूने की कोशिश होने की संभावना है। यदि इंडेक्स 17,700 के स्तर से ऊपर टिके रहता है, तो मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है। जबकि महत्वपूर्ण सपोर्ट 17,500 पर बना हुआ है। ऐसा एक्सपर्ट्स ने कहा। LKP Securities के रूपक डे ने कहा “क्रिटिकल मूविंग एवरेज करेंट इंडेक्स वैल्यू के नीचे नजर आ रहे हैं। जब तक निफ्टी 17,700 से ऊपर रहता है, तब तक इसमें रुझान पॉजिटिव बने रहने की संभावना है। वहीं ऊपर की तरफ बढ़ने पर इसमें 18,000 का स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। सोमवार 17 अप्रैल को कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की चाल बैंक निफ्टी गुरुवार को स्टार परफॉर्मर रहा। जिससे बेंचमार्क इंडेक्स को दिन के बाद के हिस्से में मजबूत रिकवरी दिखाने में मदद मिली। बैंकिंग इंडेक्स 575 अंक या 1.4 प्रतिशत बढ़कर 42,133 पर पहुंच गया। जिसमें भारी शॉर्ट-कवरिंग दिखी। लगातार तीसरे दिन हायर-टॉप्स हायर-बॉटम्स बनाते हुए इसने डेली स्केल पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया। पिछले हफ्ते बैंक निफ्टी 2.66 प्रतिशत बढ़ा। इसने वीकली टाइमफ्रेम पर एक स्ट्रॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। Hedged के राहुल घोष ने कहा “हाल के इस कदम के साथ बैंक निफ्टी लगभग 400-500 अंकों के तत्काल लक्ष्य के साथ ऊपर की ओर आ गया है। भले ही निफ्टी 18000 तक कंजेशन जोन में है। फिर भी कई बैंकिंग शेयरों ने प्रसिद्ध हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है।” अगर किसी की बैंक निफ्टी वाली बस छूट गई है तो वे अपसाइड के लिए 41,780 के स्तर या इसके आसपास फिर से ट्रेड ले सकते हैं। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HvS9jTq
via

No comments:

Post a Comment