Friday, April 14, 2023

Gold Discount On Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने पर मिलेगा 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट, ये ज्वैलर्स दे रहे हैं ऑफर्स

Gold Discount On Akshaya Tritiya 2023: भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है। गोल्ड इंपोर्ट का ज्यादतर इस्तेमाल इंडस्ट्री की ज्वैलरी डिमांड को पूरा करने में करते हैं। अप्रैल 2022-फरवरी 2023 के दौरान भारत में इसका आयात 31.8 बिलियन डॉलर था। अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है और ये त्योहार भारत में इंडस्ट्री उद्योग के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। अक्षय तृतीया के दिन आम लोग और इंडस्ट्री सोना खरीदने और संपत्ति में निवेश करने के लिए एक शुभ दिन मानते हैं। अक्षय तृतीया के लिए ज्वेलर्स भी सोने की कीमतों और उसके मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट दे रहे हैं। पीपी ज्वेलर दे रहा है छूट पीपी ज्वेलर्स सभी सोने के गहनों पर मेकिंग चार्ज पर 40 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। दिल्ली में आरके ज्वैलर्स 22 और 23 अप्रैल को सिर्फ 59,900 रुपये में 24 कैरेट सोना दे रहे हैं। अभी मार्केट में सोने की कीमत 61,000 रुपये के आसपास चल रही है। सभी डिस्काउंट मिलाकर ग्राहकों को अधिकतम 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। अक्षय तृतीया पर कई ज्वैलरी डायमंड ब्राइडल ज्वैलरी और कई अन्य गहने भी शोकेस करते हैं। राज डायमंड्स के प्रबंध निदेशक ईश्वर सुराणा ने कहा कि अक्षय तृतीया भारत में गहनों की खरीदारी करने वाले सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। हाल के दिनों में बाजार में एक सकारात्मक भावना रही है और हमें उम्मीद है कि इस दिन ज्वैलरी की मांग बढ़ेगी। ज्वेलर्स को अच्छी सेल की उम्मीद पीपी ज्वेलर्स के निदेशक पवन गुप्ता ने कहा कि वह अक्षय तृतीया के दिन अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। हमारा मानना है कि अक्षय तृतीया पर सेल में कीमत में बढ़ोतरी का बहुत अधिक असर नहीं दिखना चाहिए। भारत में सोने का शुभ त्योहारों से जुड़ा एक मजबूत आर्थिक अर्थ है। लाखों लोग कम से कम टोकन के तौर पर भी अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज में 40 फीसदी की छूट दे रहे हैं। ज्वैलर्स ने डायमंड और पोल्की ज्वैलरी के खास डिजाइन भी निकाले हैं। डायमंड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज में 40 प्रतिशत की छूट पीपी ज्वेलर्स दे रहा है। कम दाम में मिलेगा गोल्ड आरके ज्वैलर्स साउथ एक्सटेंशन-2 के प्रबंध निदेशक रोहन शर्मा ने कहा कि आरके ज्वैलर्स इस अक्षय तृतीया पर 24 कैरेट सोने के सिक्कों पर विशेष ऑफर दे रा है। इस साल 22 और 23 अप्रैल को केवल दो दिनों के लिए हम बाजार में सोने के सिक्कों पर सोने की सबसे कम कीमत पर दे रहे हैं। अक्षय तृतीया पर 24K सोने का सिक्का सिर्फ 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर जीएसटी अलग देना होगा। ये रहा गोल्ड का दाम एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में सोने का भाव 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में गोल्ड मेटल 60,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 1,110 रुपये की तेजी के साथ 77,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। Crypto News: इस कारण अगले साल कम हो जाएगी BitCoin की सप्लाई, एक्सपर्ट्स का ये है रुझान

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/67xVpfn
via

No comments:

Post a Comment